ककड़ी भी लेने लगी जान, खाने के बाद परिवार की बिगड़ी तबीयत, एक बच्चे की मौत

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक परिवार की हालत ककड़ी खाने से खराब हो गई। इतना ही नहीं ककड़ी खाने के बाद एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं 4 बच्चियों की हालत गंभीर बनी हुई है। फूड पॉइजनिंग का है […]

Advertisement
ककड़ी भी लेने लगी जान, खाने के बाद परिवार की बिगड़ी तबीयत, एक बच्चे की मौत

Shweta Rajput

  • October 4, 2024 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक परिवार की हालत ककड़ी खाने से खराब हो गई। इतना ही नहीं ककड़ी खाने के बाद एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं 4 बच्चियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

फूड पॉइजनिंग का है मामला

जानकारी के मुताबिक यह मामला मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जड़वासा कलां गांव का बताया जा रहा है। इसी गांव के निवासी जिनकी पहचान मांगीलाल पाटीदार के नाम से हुई है, सोमवार के दिन बालम ककड़ी खरीदकर घर ले गए थे। इसके बाद दूसरे दिन मंगलवार को उन्होंने अपनी पत्नी और बेटा-बेटियों सहित ककड़ी खाई। ककड़ी खाने के बाद उसके बुधवार के दिन शाम 5 बजे के आस-पास परिवार के सभी लोगों को उल्टियां होने लगी। इसके बाद सभी को प्राइवेट हॉस्पिटल में तुरंत ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया है कि सभी को फूड पॉइजनिंग हुई थी। इलाज के बाद डॉक्टरों ने दवा देकर सभी को घर लौटा दिया।

बच्चे की हुई मौत

इलाज को दौरान डॉक्टरों ने सभी को फूड पॉइजनिंग की शिकायत बताई। बुधवार और गुरुवार की रात को समय साक्षी, कविता, क्रियांश की अचानक से तबीयत दोबारा बिगड़ गई। हालत ज्यादा खराब होने के बाद उनको मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां उनमे से एक 5 साल तक के बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि बालम ककड़ी मध्यप्रदेश का स्पेशल खीरा जाना जाता है। यह ज्यादातर रतलाम, उज्जैन सहित एमपी के कई हिस्सों में अधिक पाया जाता है। बालम ककड़ी मौसमी ककड़ी होती है। बालम ककड़ी शरीर को हाईड्रेट रखने में मदद करती है।

Also Read…

आतंकवाद पर पीयूष गोयल ने दिया ऐसा बयान, सुनकर हिल जाएगा पूरा पाकिस्तान

पूणे में 21 साल की लड़की से गैंगरेप, दोस्तों के साथ गई थी घूमने

Advertisement