Inkhabar logo
Google News
रोता गरीब बाप-बिलखती मां और पत्नी, बहराइच में मारे गए हिंदू के परिवार को देखकर हिल गए बुलडोजर वाले योगी

रोता गरीब बाप-बिलखती मां और पत्नी, बहराइच में मारे गए हिंदू के परिवार को देखकर हिल गए बुलडोजर वाले योगी

लखनऊ। प्रदेश के बहराइच में दुर्गा विसर्जन के दौरान ब्राह्मण युवक की हत्या के बाद से हालात बेकाबू हो गए हैं। हजारों की संख्या में बेकाबू भीड़ ने अस्पताल में आग लगा दी। कई शोरूम-दुकानों को फूंक दिया गया। गाड़ियां जलाई गई। पूरे जिले को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। इसी बीच प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।

हिल गए योगी

सीएम योगी ने लखनऊ में बहराइच घटना के मृतकों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान पीड़ित परिवार की स्थिति को देखकर सीएम योगी भी शांत दिखे। बेचारा बूढ़ा गरीब बाप बार-बार गमछा से अपने आंसू को पोछ रहे थे। मां ऐसे बिलख रही थी कि सांस तक नहीं ले पाई और महज 85 दिनों की दुल्हन का हाल देखकर सबकी आँखे नम थी। उसे किसी चीज का सुध तक नहीं था।

#WATCH उत्तर प्रदेश: बहराइच घटना के मृतकों के परिवार के सदस्यों ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। pic.twitter.com/8JCVAY1CLs

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2024

उनलोगों का भी बहे खून

सीएम योगी से मिलने से पहले रामगोपाल की पत्नी ने कहा कि जिस तरह से मेरे पति को मारा गया है। वैसे ही उन लोगों को भी मारा जाए। हमें मुख्यमंत्री से इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए। रोली मिश्रा ने कहा कि वो पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। जब तक उनलोगों को सजा नहीं मिल जाती, जैसे मेरे पति का खून बहा है, वैसे उनका भी खून बहे। जब तक इसी तरह उनलोगों का खून नहीं बहता तब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा। सजा मिलते ही मेरे पति और परिवार को शांति मिल जाएगी।

जानिए पूरा मामला

पूरा मामला हरदी थाने के रेहुआ मंसूर गांव का है। रविवार शाम को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए भीड़ पर महराजगंज बाजार में मुसलमानों ने पथराव कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें रेहुआ मंसूर गांव के 22 साल के राम गोपाल मिश्रा को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। एक अन्य शख्स बुरी तरह से घायल है। राम गोपाल की शादी को सिर्फ 4 महीने हुए थे। परिजन आरोप लगा रहे कि मुसलमानों की भीड़ ने खींचकर बाहर निकाला पर फिर गोली मार दी।

 

कायरों को कब्रिस्तान में दफ़न करो! बहराइच दंगे में मारे गए युवक की बहन की दहाड़ से कट्टरपंथियों की पैंट गीली

Tags

BahraichCM Yogicommunal violenceDurga Puja immersionHardiRiotuttar pradesh
विज्ञापन