नई दिल्ली: राजधानी की लाइफलाइन बन चुकी है दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से यात्री संख्या को लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है। बात दें दिल्ली में बसों के हड़ताल के कारण सोमवार 18 नवंबर 2024 को दिल्ली मेट्रो में कुल 78 लाख 67 हजार 17 यात्रियों ने यात्रा की, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने इस रिकॉर्ड को मेट्रो के बढ़ते प्रभाव और यात्रियों के भरोसे का प्रतीक बताया है.
इससे पहले 20 अगस्त 2024 को मेट्रो में 77 लाख 49 हजार 682 यात्रियों ने सफर किया था, जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था। लेकिन 18 नवंबर को इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए मेट्रो ने एक बना लिया है. डीएमआरसी का मानना है कि मेट्रो की पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था और आरामदायक यात्रा का अनुभव इसे लोगों की पहली पसंद बना रहा हैं। मेट्रो से यात्रा करने से न केवल यातायात की समस्या कम हो रही है, बल्कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण में भी गिरावट आ रही है। यह दिल्ली के पर्यावरण को बचाने और शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार में अहम भूमिका निभा रही है।
डीएमआरसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए हाल ही में कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है। इससे लोग कहीं से भी टिकट बुक कर सकते हैं और स्टेशन पर लंबी कतारों से बच सकते हैं।
हालांकि इस रिकॉर्ड के बनने की एक वजह ये भी कि दिल्ली में बसों की हड़ताल जारी है. इस कारण लोगों के पास पब्लिक ट्रांसपोर्ट का मेट्रो एक आखिरी विकल्प बचता है. बता दें दिल्ली में बस ड्राइवरों का कहना है कि उन्हें 3 महीने से पगार नहीं मिली है. इसके कारण वो हड़ताल है और बस सिवाएं बंद की गई है. हालांकि इससे दिल्ली मेट्रो और पर्यावरण दोनों को ही फायदा मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते लागू हो सकता है वर्क-फ्रॉम-होम, ऑफिस जाने से मिलेगी छुट्टी
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…