• होम
  • राज्य
  • बस की स्ट्राइक के कारण दिल्ली मेट्रो में बढ़ी भीड़, टूटे सारे रिकॉर्ड

बस की स्ट्राइक के कारण दिल्ली मेट्रो में बढ़ी भीड़, टूटे सारे रिकॉर्ड

दिल्ली में बसों के हड़ताल के कारण सोमवार 18 नवंबर 2024 को दिल्ली मेट्रो में कुल 78 लाख 67 हजार 17 यात्रियों ने यात्रा की, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। हालांकि इस रिकॉर्ड के बनने की एक वजह ये भी कि दिल्ली में बसों की हड़ताल जारी है. इस कारण लोगों के पास पब्लिक ट्रांसपोर्ट का मेट्रो एक आखिरी विकल्प बचता है.

Delhi Metro, Bus Strike, Travel Record Broken
inkhbar News
  • November 19, 2024 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: राजधानी की लाइफलाइन बन चुकी है दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से यात्री संख्या को लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है। बात दें दिल्ली में बसों के हड़ताल के कारण सोमवार 18 नवंबर 2024 को दिल्ली मेट्रो में कुल 78 लाख 67 हजार 17 यात्रियों ने यात्रा की, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने इस रिकॉर्ड को मेट्रो के बढ़ते प्रभाव और यात्रियों के भरोसे का प्रतीक बताया है.

पुराने रिकॉर्ड छोड़ा पीछे

इससे पहले 20 अगस्त 2024 को मेट्रो में 77 लाख 49 हजार 682 यात्रियों ने सफर किया था, जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था। लेकिन 18 नवंबर को इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए मेट्रो ने एक बना लिया है. डीएमआरसी का मानना है कि मेट्रो की पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था और आरामदायक यात्रा का अनुभव इसे लोगों की पहली पसंद बना रहा हैं। मेट्रो से यात्रा करने से न केवल यातायात की समस्या कम हो रही है, बल्कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण में भी गिरावट आ रही है। यह दिल्ली के पर्यावरण को बचाने और शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार में अहम भूमिका निभा रही है।

DTC Bus Strike In Delhi

डीएमआरसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए हाल ही में कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है। इससे लोग कहीं से भी टिकट बुक कर सकते हैं और स्टेशन पर लंबी कतारों से बच सकते हैं।

क्यों हो रही हड़ताल

हालांकि इस रिकॉर्ड के बनने की एक वजह ये भी कि दिल्ली में बसों की हड़ताल जारी है. इस कारण लोगों के पास पब्लिक ट्रांसपोर्ट का मेट्रो एक आखिरी विकल्प बचता है. बता दें दिल्ली में बस ड्राइवरों का कहना है कि उन्हें 3 महीने से पगार नहीं मिली है. इसके कारण वो हड़ताल है और बस सिवाएं बंद की गई है. हालांकि इससे दिल्ली मेट्रो और पर्यावरण दोनों को ही फायदा मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते लागू हो सकता है वर्क-फ्रॉम-होम, ऑफिस जाने से मिलेगी छुट्टी