Inkhabar logo
Google News
दिवाली-छठ के कारण बढ़ी भीड़, नई दिल्ली के रेलवे स्टेशनों को किया अलर्ट

दिवाली-छठ के कारण बढ़ी भीड़, नई दिल्ली के रेलवे स्टेशनों को किया अलर्ट

नई दिल्ली: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके तहत स्टेशन के भीतर भीड़ प्रबंधन के लिए एंट्री पॉइंट्स से ही व्यवस्था लागू की गई है।

अलग-अलग गेट से एंट्री

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अलग-अलग गेट से प्रवेश दिया जा रहा है ताकि स्टेशन पर भीड़ का जमा न हो। वहीं ट्रेन कोच के अनुसार एंट्री गेट निर्धारित किए गए हैं। बता दें एसी और स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को गेट नंबर 16 से प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं जनरल कोच के यात्रियों के लिए अलग गेट से एंट्री का प्रावधान किया गया है, ताकि किसी भी एक स्थान पर भीड़ न हो। इसके अलावा, रेलवे प्रशासन ने फैसला किया है कि ट्रेन के समय से दो घंटे पहले किसी भी यात्री को स्टेशन के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी।

सिविल डिफेंस कर्मी तैनात

इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर के बाहर बैठने के लिए पंडाल लगाए गए हैं, साथ ही शौचालय और बाकी आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए रेलवे पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा सिविल डिफेंस कर्मियों को भी तैनात किया गया है जो क्राउड मैनेजमेंट में मदद कर रहे हैं। बता दें प्रशासन के इन प्रयासों के चलते नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अंदर ज्यादा भीड़ जमा होने से रोका जा रहा है, जबकि स्टेशन के बाहर यात्रियों की काफी संख्या देखी जा सकती है। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर की गई इस व्यवस्था से आने वाले दिनों में भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा, जिससे यात्रियों को सफर के दौरान कोई असुविधा न हो.

यह भी पढ़ें: झारखंड: इरफान अंसारी को तत्काल मंत्रिमंडल से हटाए- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Tags

Crowd ControlCrowd on delhi railway stationdelhi governmentdelhi railway stationdiwali 2024Diwali 2024 Date 31 octoberdiwali-chhathinkhabarNew Delhi Railway StationSpecial Arrangements on delhi railway station
विज्ञापन