नई दिल्ली: एक बार फिर बागेश्वर धाम चर्चा में आ गया है दरअसल हनुमान जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के विदिशा में एक बड़ी कलश यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में कम से काम 5100 महिलाओं के शिरकत किए जाने का दावा किया जा रहा है. वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल […]
नई दिल्ली: एक बार फिर बागेश्वर धाम चर्चा में आ गया है दरअसल हनुमान जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के विदिशा में एक बड़ी कलश यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में कम से काम 5100 महिलाओं के शिरकत किए जाने का दावा किया जा रहा है. वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां बड़ी संख्या में महिलाओं को सिर पर कलश रखकर यात्रा में देखा जा सकता है.
दरअसल हनुमान जयंती पर इस यात्रा का आयोजन बागेश्वर धाम की ओर से किया गया था. बता दें, आज यानी गुरुवार से 13 अप्रैल तक बागेश्वर धाम में कथा की शुरुआत की गई है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात पंडित धीरेन्द्र शास्त्री विदिशा आएंगे और यहां कल (7 अप्रैल) से वह दिव्य दरवार लगाने जा रहे हैं. उनके आने से पहले पंडित अंकित कृष्ण शास्त्री बटुक के नेतृत्व में ही हजारों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. जिसमें भारी भीड़ दिखाई दे रही है जिसका वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में सभी भक्त कलश यात्रा में शामिल होते दिखाई दे रहे हैं.
बागेश्वर धाम की तरफ से विदिशा में पहली बार 13 अप्रैल तक कथा का आयोजन हो रहा है. 150 बीघा क्षेत्र में बालाजी पैराडाइज बायपास पर कथा क्षेत्र तैयार किया गया है. इस पूरे इलाके को तैयार करने के लिए रंगोली से सजाया गया है. बताया जा रहा है कि हर दिन 50 हजार से अधिक लोगों के भोजन करने की व्यवस्था भी की गई है साथ ही एक अलग भोजन शाला का निर्माण भी किया गया है. बता दें, शुक्रवार से देश के जाने-माने संतों का समागम भी विदिशा में होने जा रहा है। इसे लेकर भी जिला प्रशासन पिछले कई महीनों से तैयारी कर कहा है. कथा स्थल पर व्यवस्था की जा रही है और शहर के बाईपास से निकलने वाले वाहनों का रूट भी डाइवर्ट किया जा रहा है.
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम को दिव्य दरबार बताया जाता है जिसमें सैकड़ों लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं. इस दरबार का टेलीविजन पर प्रसारण भी होता है जो कई बार अपने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विवादों की वजह से चर्चा में रहा है. वह अक्सर दिव्य दरबार में दिए गए बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “