नई दिल्ली: महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। रविवार को गाजियाबाद के डासना मंदिर में 36 बिरादरियों की महापंचायत बुलाई गई थी, जिसमें इस मुद्दे पर कोई निर्णय लिया जाना था। हालांकि पुलिस ने महापंचायत की अनुमति नहीं दी और इसके नेताओं को पहले ही हिरासत में ले लिया। वहीं मंदिर के बाहर कड़ी सुरक्षा के तहत बैरिकेडिंग कर दी गई और जिले में CRPC की धारा 144 लागू कर दी गई। कुछ लोगों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति मिली, जबकि बाकी को रोक दिया गया।
रोक के बावजूद लगभग एक हजार लोग और भाजपा विधायक नंदकिशोर अपने समर्थकों के साथ मंदिर में प्रवेश का प्रयास करने लगे। इस दौरान जब लोगों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, तो पुलिस और समर्थकों के बीच टकराव हो गया। वहीं पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ मच गई और कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया। इस घटना के विरोध में विधायक नंदकिशोर अपने समर्थकों के साथ हाईवे-9 पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी।
DCP ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि महापंचायत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और दिल्ली से लोग पहुंचे थे। वहीं 50 से अधिक संतों का समूह पहले ही डासना मंदिर पहुंच चुका था। पुलिस द्वारा मंदिर में प्रवेश न मिलने पर संतों ने वहीं महापंचायत करने का ऐलान किया। बता दें यति नरसिंहानंद पिछले सात दिनों से लापता हैं और उनके समर्थक पुलिस पर उन्हें गायब करने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस भी महंत की तलाश में जुटी है। 29 सितंबर को यति नरसिंहानंद ने गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय ने विरोध जताते हुए FIR दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें: कौन है फूली देवी, जिन्होंने बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में खोली कई राज
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…