पटना: पितृपक्ष के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के गया जिले पहुंचे, जहां उन्होंने पितृपक्ष, पिंडदान के साथ पितरों की शांति को लेकर अहम बात कही है. इस दिशा में उन्होंने भक्तों का मार्ग दर्शन किया और पुत्र के फर्ज को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि यदि पवित्र मन से श्राद्ध करो तो घर पावन हो जाता है. हमारे उपर पूर्वजों की कृपा है.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमे लोगों से यही कहना है कि वे जिन जिन समस्याओं से जूझ रहे हैं उसकी वजह पित्रों की दुष्टता है. अपने पितरों के प्रति आदर्श-भाव रखना है. उनके मोक्ष के लिए पवित्र मन से पिंड दान और श्राद्ध करवाएगा वही पुत्र कहलाने लायक होगा. उन्होंने ने कहा कि पुत्र का धर्म यही है कि अपने पूर्वजों के लिए श्राद्ध करना.
उन्होंने आगे कहा कि कौवा हमारा पूर्वज नहीं है, बुरा मत मानिएगा, पिता जब तक जिंदा रहे पानी नहीं पिलाया और मर गए तो तुम हलवा खीर छतों पर रखकर खिला रहे हो. उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि बाप कौवा बनकर आएगा. तुम्हारे पूर्वजों ने तुम्हारे लिए कुल और गोत्र को बचाकर रखा, लेकिन तुमने क्या किया, तुम्हारे पिता ने तुम्हारे लिए धन-संपत्ति अर्जित किया, लेकिन उनके लिए तुमने क्या किया. इस बारे में एक बार जरूर विचार करना. तुम अपने मां-बाप को भी फटकार देते हो जिन्होंने तुम्हें पैदा किया.
मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहब फाल्के अवार्ड, केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…
दो कारों में सवार होकर बरेली की 6 लड़कियां बहेड़ी के एचपी पेट्रोल पंप पर…
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…