Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा…अयोध्या गैंगरेप पर बोले कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप

अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा…अयोध्या गैंगरेप पर बोले कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप

लखनऊ: अयोध्या गैंग रेप मामले की जांच करने बीजेपी का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अयोध्या पहुंचा तो उसने पीड़िता और उसके परिवार के साथ-साथ डीएम से भी इस मामले में फीडबैक लिया.

Advertisement
अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा…अयोध्या गैंगरेप पर बोले कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप
  • August 4, 2024 10:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: अयोध्या गैंग रेप मामले की जांच करने बीजेपी का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आज यानी रविवार अयोध्या पहुंचा तो उसने पीड़िता और उसके परिवार के साथ-साथ डीएम से भी इस मामले में फीडबैक लिया. फीडबैक लेने के बाद यूपी सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जल्द अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह जगन अपराध और अमानवीय है. यह हम सबको शर्मिंदा करने वाला है. हम इसकी निंदा करते हैं. दुखद यह है कि सपा नेता अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नार्को टेस्ट की बात कर रहे हैं, डीएनए टेस्ट की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसका मतलब साफ है कि सपा पीड़िता के साथ नहीं बल्कि अपराधी के साथ है. आखिरकार समाजवादियों ने अपना रूप दिखा ही दिया. सबकुछ देश की जनता देख रही है. हमने पीड़ित परिवार को भरोसा देते हुए कहा कि इस मामले में एक भी अपराधी नहीं बचेगा. यूपी सरकार मिट्टी में मिलाकर दम लेगी.

बीजेपी का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अयोध्या पहुंचा

नरेंद्र कश्यप ने कहा कि बीजेपी का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आज अयोध्या पहुंचा, जिसमें संगीता बलवंत, बाबूराम निषाद और मैं खुद यहां आए हैं. नरेंद्र कश्यप ने कहा कि हमने सबसे पहले जाकर पीड़िता के घर में जाकर उनका हाल-चाल जाना और उनकी समस्या को समझा. उसके बाद पीड़िता से मुलाकात की और जघन्य अपराध को समझा, उसके बाद डीएम से इस बारे में जानकारी की.

Also read….

असम के मुख्यमंत्री बोले- हमारा सपना… टाटा सेमीकंडक्टर प्लांट का काम शुरू, मिलेंगी हजारों नौकरियां

Advertisement