लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां एक पत्रकार पर हमले का एक वीडियो सामने आया है. पत्रकार का नाम आबिद अली बताया जा रहा है. नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि आबिद अली अपने घर के बाहर खड़े किसी शख्स से बात कर रहे हैं. इस दौरान 4-5 युवक उनके पास आते हैं और उन्हें बेरहमी से पीटने लगते हैं. दिनदहाड़े मारपीट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच जाता है कि तभी पति को बचाने के लिए पत्नी रिवॉल्वर लेकर घर से बाहर आती है और बदमाशों पर फायर झोंक देती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना लखनऊ के काकोरी इलाके की है. वीडियो देखने से जान पड़ता है कि घटना सुबह की है. पत्रकार आबिद अली अपने घर के बाहर खड़े शख्स से बात कर रहे हैं. उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि अगले ही पल कुछ लोग घात लगाकर उन पर हमला करने वाले हैं. चंद सेकेंड बाद कुछ लोग वहां पहुंचते हैं और आबिद को पीटने लगते हैं. एक शख्स भागकर लोहे की रॉड लेकर आता है और आबिद पर बेरहमी से वार करने लगता है. शोर सुनकर घर के अंदर मौजूद पत्नी को किसी अनहोनी का अंदेशा हो जाता है और वह पति को बचाने के लिए रिवॉल्वर लेकर बाहर निकलती है. बदमाश कुछ समझ पाते कि उससे पहले ही महिला बदमाशों पर फायर झोंक देती है.
गोली चलते ही बदमाश वहां से जान बचाकर भागने में ही भलाई समझते हैं. जख्मी आबिद संभलते हैं और पत्नी के हाथों से रिवॉल्वर ले लेते हैं मगर तब तक बदमाश वहां से फरार हो जाते हैं. मारपीट और पति को बचाने की कवायद की यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. आबिद अली की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना का सीसीटीवी वायरल होते ही लोग महिला की हिम्मत की दाद दे रहे हैं.
रिवॉल्वर रानी ने मंडप से प्रेमी को किया किडनैप और फिर हुआ ये..
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…