Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • VIDEO: लखनऊ में ‘रिवॉल्वर रानी’ बन पत्नी ने बचाई पत्रकार पति की जान, बदमाशों पर झोंका फायर

VIDEO: लखनऊ में ‘रिवॉल्वर रानी’ बन पत्नी ने बचाई पत्रकार पति की जान, बदमाशों पर झोंका फायर

यूपी की राजधानी लखनऊ में घर के बाहर खड़े एक पत्रकार पर बदमाश अचानक हमला कर देते हैं. पति को बचाने के लिए पत्नी रिवॉल्वर लेकर घर से बाहर आती है और बदमाशों पर फायर झोंक देती है. महिला की हिम्मत देख बदमाश जान बचाकर भागने में ही अपनी भलाई समझते हैं. लखनऊ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बदमाशों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. 'रिवॉल्वर रानी' बन पति की जान बचाने वाली महिला की हर कोई सराहना कर रहा है.

Advertisement
Lucknow CCTV Revolver Rani
  • February 5, 2018 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां एक पत्रकार पर हमले का एक वीडियो सामने आया है. पत्रकार का नाम आबिद अली बताया जा रहा है. नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि आबिद अली अपने घर के बाहर खड़े किसी शख्स से बात कर रहे हैं. इस दौरान 4-5 युवक उनके पास आते हैं और उन्हें बेरहमी से पीटने लगते हैं. दिनदहाड़े मारपीट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच जाता है कि तभी पति को बचाने के लिए पत्नी रिवॉल्वर लेकर घर से बाहर आती है और बदमाशों पर फायर झोंक देती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना लखनऊ के काकोरी इलाके की है. वीडियो देखने से जान पड़ता है कि घटना सुबह की है. पत्रकार आबिद अली अपने घर के बाहर खड़े शख्स से बात कर रहे हैं. उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि अगले ही पल कुछ लोग घात लगाकर उन पर हमला करने वाले हैं. चंद सेकेंड बाद कुछ लोग वहां पहुंचते हैं और आबिद को पीटने लगते हैं. एक शख्स भागकर लोहे की रॉड लेकर आता है और आबिद पर बेरहमी से वार करने लगता है. शोर सुनकर घर के अंदर मौजूद पत्नी को किसी अनहोनी का अंदेशा हो जाता है और वह पति को बचाने के लिए रिवॉल्वर लेकर बाहर निकलती है. बदमाश कुछ समझ पाते कि उससे पहले ही महिला बदमाशों पर फायर झोंक देती है.

गोली चलते ही बदमाश वहां से जान बचाकर भागने में ही भलाई समझते हैं. जख्मी आबिद संभलते हैं और पत्नी के हाथों से रिवॉल्वर ले लेते हैं मगर तब तक बदमाश वहां से फरार हो जाते हैं. मारपीट और पति को बचाने की कवायद की यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. आबिद अली की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना का सीसीटीवी वायरल होते ही लोग महिला की हिम्मत की दाद दे रहे हैं.

रिवॉल्वर रानी ने मंडप से प्रेमी को किया किडनैप और फिर हुआ ये..

Tags

Advertisement