Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, महज, 5 रुपए के लिए नाबालिग को मारी गोली

पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, महज, 5 रुपए के लिए नाबालिग को मारी गोली

पटना। सूबे की राजधानी पटना से आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां पर अपराधियों के हौसलें इतने बुलंद हो गए हैं कि महज पांच रूपए के लिए एक नाबालिग को गोली मार दी और मौके से फरारा हो गए। यहां पर अक्सर होती हैं ऐसी घटना बिहार में अपराधिक घटनाए […]

Advertisement
PATNA CRIME
  • August 30, 2022 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। सूबे की राजधानी पटना से आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां पर अपराधियों के हौसलें इतने बुलंद हो गए हैं कि महज पांच रूपए के लिए एक नाबालिग को गोली मार दी और मौके से फरारा हो गए।

यहां पर अक्सर होती हैं ऐसी घटना

बिहार में अपराधिक घटनाए रूकने का नाम नहीं ले रही हैं कि इसी बीच राजधानी पटना से एक और खबर सामने आ रही है। यहां पर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि महज पांच रुपए के लिए एक नाबालिग को गोली मार दी गई। विपक्ष इस तरह की घटनाओं को सत्ता परिवर्तन को दोषी ठहरा रहे हैं, उनका कहना है कि जब से सत्ता परिवर्तन हुआ तब से इस तरह की अपराधिक घटनाए बड़ी हैं, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाए होती रही हैं।

विवाद का कारण बना महज पांच रुपए

राजधानी मे यह दिल दहला देने वाली घटना की बताई जा रही है। पटना जंक्शन के समीप ठेले पर छोले भटोरे की दुकान पर महज पांच रुपये के विवाद मे एक नाबालिग को गोली मार दी गई है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गोली लगने के बाद उसे तत्काल पी एम सी एच मे भर्ती कराया गया है।

सुबह 3.20 का है पूरा मामला

बता दें कि 15 साल का ज्योतिष कुमार वैशाली जिले के राघोपुर का रहने वाला है। वह स्टेशन पर छोला भटोरा की दुकान मे काम करता है। आज अहले सुबह करीब 3.20 बजे एक बाईक सवार युवक वहां आया और नाश्ता किया, नाश्ते के बाद आरोपी पैसे कम दे रहा था। जब ज्योतिष कुमार ने पूरे पैसे की माँग की तो युवक ने गोली मार दी और बाईक से फरार हो गया।

दुकानदारों मे दहशत का माहौल

गौरतलब है कि घटना स्थल से थोड़ी ही दूर पर ज्योतिष का एक भाई भी था, हालांकि उसने हमलावारों को नहीं देखा क्योंकि उसने हेलमेट पहन रखा था। इस घटना के बाद आस-पास के दुकानदारों मे दहशत का माहौल बन गया है। बता दें कि स्टेशन परिसर के आस पास की दुकाने रात भर खुली रहती है। पुलिस वाले भी वहां रहते है बावजूद इसके अपराधियों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर अक्सर इस तरह की घटनाये होती रहती है।

 

Advertisement