Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CRIME: रेणुकूट नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के बेटे को मिली मौत के घाट उतारने की धमकी

CRIME: रेणुकूट नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के बेटे को मिली मौत के घाट उतारने की धमकी

नई दिल्लीः सोनभद्र में रेणुकूट नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के बेटे को मिली जान(CRIME) से मारने की धमकी। बता दें कि इससे पहले उनके पिता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पिता की तरह बेटे […]

Advertisement
Crime: Son of former President of Renu Kutan Nagar Panchayat is in danger of death at the ghat
  • December 3, 2023 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः सोनभद्र में रेणुकूट नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के बेटे को मिली जान(CRIME) से मारने की धमकी। बता दें कि इससे पहले उनके पिता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पिता की तरह बेटे का अंजाम करने की धमकी दी। उस वजह से नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष निशा सिंह की शिकायत पर पुलिस दस नामजद सहित 11 लोगों पर केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है।

कार्रवाई की मांग कि

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया गया कि नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष निशा सिंह ने आरोप लगाया कि छठ पूजा के दिन शाम सात बजे अनिल सिंह(पूर्व चेयरमैन) अपने साथियों के साथ पहुंचा और उनके छोटे बेटे शौर्य प्रताप सिंह को धमकी दी, तभी आरोपियों ने कहा कि सही से रहो नहीं तो जो हाल तुम्हारे पिता का हुआ है, वही हाल(CRIME) तुम लोगों का भी होगा। इसी दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। इसी कारण एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

इतनों के खिलाफ किया केस दर्ज

बता दें कि पूरा मामला पिपरी थाना क्षेत्र के पिपरी नगर पंचायत का बताया जा रहा है। शिकायत पर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुमताज अंसारी, मोमिन खान, जुबेन खान, अनिश मिश्रा, आजिम खान, शेरू खान, सानू सिंह, सुड्डू ऊर्फ नरेंद्र सिंह, नौदास मियां, बब्बन गिरी और एक अज्ञात सहित कुल 11 लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।

पूर्व नगर अध्यक्ष की कि थी गोली मारकर हत्या

गैरतलब है कि शिकायतकर्ता के पति (नगर अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह) की 30 सितंबर 2019 में नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के पीछे चुनावी रंजिश का कारण बताया जा रहा है और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह की हत्या में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सिंह हत्या की सजा काट रहा है। कुछ मामले की वजह से फिर से दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ा गया है। पूर्व चेयरमैन अनिल सिंह ने बताया कि उस दिन शिकायतकर्ता पक्ष के लोग ही विवाद कर रहे थे।

 

यह भी पढ़े: Election Results 2023: उत्तर-दक्षिण के विभाजन का उल्टा असर होगा… तहसीन पूनावाला ने दी चेतावनी

Advertisement