पटनाः बिहार के पटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस दौरान प्रख्यात चिकित्सक और विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉक्टर आरएन सिंह से असामाजिक तत्व ने फोन पर रंगदारी मांगी है। जिसकी सूचना कंकड़बाग थाने को दी गई है। वहीं डॉक्टर आरएन सिंह ने इसकी लिखित पुलिस […]
पटनाः बिहार के पटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस दौरान प्रख्यात चिकित्सक और विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉक्टर आरएन सिंह से असामाजिक तत्व ने फोन पर रंगदारी मांगी है। जिसकी सूचना कंकड़बाग थाने को दी गई है। वहीं डॉक्टर आरएन सिंह ने इसकी लिखित पुलिस को दी है और इस मामले में प्राथमिकी(Crime) दर्ज कर ली गई है।
गौरतलब है कि डॉक्टर आरएन सिंह पटना के प्रख्यात चिकित्सक ऑर्थोपेडिक हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि उनसे किसी ने फोन कर रंगदारी मांगी है। सुचना मिलते ही कंकड़बाग थाने की पुलिस के द्वारा मामले की तहकीकात शुरू कर दी गयी है। फिलहाल रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बता दें कि इस मामले(Crime) की पुष्टि पटना ईस्ट एसपी भरत सोनी ने की है।
भरत सोनी ने कहा कि एक शिकायत मिली है, जिसमें पटना के डॉक्टर आरएन सिंह से रंगदारी की मांग की गई है। तुरंत इस मामले की शिकायत दर्ज करके तहकीकात शुरू कर दी गई। अच्छी बात यह है कि फोन पर रंगदारी मांगने वाले अपराधी की पहचान कर ली गई है। अब जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।
दरअसल, पिछले दिनों पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के बिल्डर सुमित सिंह से भी 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। वहीं, इस बात की शिकायत उन्होंने पटना के शास्त्री नगर थाने में दर्ज करायी थी ।
ये भी पढ़ें: