CRIME: बरेली में बस चालक ने दिखाई, चलती बस से मजदूर को नीचे फेंका, हुई मौत

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार की रात बस चालक और कंडक्टर की दबंगई(CRIME) का मामला सामने आया है। बता दें कि पीलीभीत बाइपास पर बस चालक ने मजदूर को चलती बस से नीचे फेंक दिया और बस के पहिये के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद चालक […]

Advertisement
CRIME: बरेली में बस चालक ने दिखाई, चलती बस से मजदूर को नीचे फेंका, हुई मौत

Shiwani Mishra

  • December 1, 2023 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार की रात बस चालक और कंडक्टर की दबंगई(CRIME) का मामला सामने आया है। बता दें कि पीलीभीत बाइपास पर बस चालक ने मजदूर को चलती बस से नीचे फेंक दिया और बस के पहिये के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने बस को जब्त करते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है।

टॉयलेट के लिए बस रोकने से किया इनकार

जानकारी के मुताबिक मजदूर डबल डेकर बस में सवार होकर यात्रा कर रहा था। मजदूर ने जब बस कंडक्टर से टॉयलेट जाने के लिए बस रोकने को कहा तो बस कंडक्टर(CRIME) ने बस रोकने से इनकार कर दिया और फिर उसके साथ धक्का मुक्की करने लगा। इस दौरान मजदूर चलती बस से नीचे जा गिरा और बस पीछे के पहिये मजदूर के ऊपर से गुजर गए। इतने के बाद भी ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर की पिटाई कर दी और बस में जमकर तोड़फोड़ की।

दीपावली की छुट्टियों से वापस घर जा रहा था

बारादरी थाना पुलिस ने बताया कि पीलीभीत जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के रहने वाले विजयपाल दीपावली की छुट्टियों पर अपने घर आए थे। वह वापस मजदूरी के लिए राजस्थान के जयपुर जा रहे थे। विजयपाल के साथ उनका भतीजा और पत्नी भी मौजूद थीं। वहीं सड़क पर खून से लथपथ पड़े विजयपाल का शव देखकर पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है। बता दें कि यह पूरा मामला बारादरी थाना क्षेत्र के पीलीभीत बाईपास स्थित बजरंग ढाबे के पास की बताई जा रही है।

यह भी पढ़े: Uttarkashi Rescue Operation: जीपीआर पर उठाए सवाल, जानें क्यों रुका था रेस्क्यू ऑपरेशन

Advertisement