जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है , राजस्थान में विधानसभा चुनाव 23 नवंबर में होंगे। प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद ही सीएम अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा को राजस्थान फोन टैपिंग मामले में क्राइम ब्रांच दिल्ली की ओर से नोटिस मिला है। उन्हें कल 10 अक्टूबर को सुबह […]
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है , राजस्थान में विधानसभा चुनाव 23 नवंबर में होंगे। प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद ही सीएम अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा को राजस्थान फोन टैपिंग मामले में क्राइम ब्रांच दिल्ली की ओर से नोटिस मिला है। उन्हें कल 10 अक्टूबर को सुबह 11 बजे दिल्ली क्राइम ब्रांच (रोहिणी) पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस नोटिस के बाद सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या अब लोकेश शर्मा गिरफ्तार होंगे ?
अभी हाल ही में लोकेश शर्मा को कांग्रेस सेन्ट्रल वॉर रूम का को – चैयरमैन बनाया गया है। वह राजस्थान में चुनावी कैम्पैन के साथ स्वम बीकानेर से टिकट मांग रहे हैं, लोकेश शर्मा अभी तक 4 बार क्राइम ब्रांच की पूछताछ में शामिल हो चुके हैं। वर्ष 2021 में भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग के आरोप में लोकेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में शेखावत ने जनप्रतिनिधियों की फ़ोन टैपिंग कर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया था। इस दौरान प्रकरण से जुड़े कुछ ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे।