Inkhabar logo
Google News
चांदनी चौक से बुक सेलर को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, इस मामले में था फरार

चांदनी चौक से बुक सेलर को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, इस मामले में था फरार

नई दिल्ली: ग्वालियर में व्यवसायी को 6 लाख का फर्जी चेक थमा कर फरार हुए बुक सेलर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की लेकिन वह हाथ नहीं लगा।

क्या है पूरा मामला?

वहीं डीएसपी क्राइम केएम शियाज ने बताया कि खबर मिली थी कि व्यवसायी को फर्जी चेक देकर 6 लाख रुपए का चूना लगाने वाला आरोपी सुरेश चंद्र अभी दिल्ली में है जो बजाज निवासी है। इस बात की जानकारी मिलते ही प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र सिंह कुशवाह, क्राइम ब्रांच की टीम एएसआई दिनेश सिंह तोमर, आरक्षक राहुल यादव और योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की एक टीम गठित की गई. दो दिन की मशक्कत के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने चांदनी चौक से आरोपी सुरेश चंद्र को पकड़ लिया है।

पहले बताया गलत नाम

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पहले अपना नाम गलत बताता रहा लेकिन पुलिस के पास उसका फोटो और अन्य डिटेल होने की वजह से आरोपी का असली नाम उजागर हो पाया। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ अनूप सिंघल नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी और उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस आरोपी को ढूंढने लगा लेकिन वह हाथ नहीं लगा। आरोपी अब जाके पुलिस के पकड़ में आए है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

braking newscrime newshindi newsnewsचेक बाउंस के मामले था फरारदिल्ली से बुकसेलर को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
विज्ञापन