Madhya Pradesh Mahakal Mandir:उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार वीआईपी के साथ-साथ खिलाड़ियों का पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर उमेश यादव परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने पहुंचे .उन्होंने कहा कि मैंने ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के पदक जीतने के लिए भगवान महाकाल का आशीर्वाद मांगा है.
सावन के दूसरा सोमवार के मौके पर भगवान महाकाल की आरती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इन्हीं में कई, खिलाड़ी राजनेता और जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया
भस्म आरती के दौरान क्रिकेटर उमेश यादव ने अपने परिवार के साथ भाग लिया. क्रिकेटर उमेश यादव ने कहा कि उन्होंने भगवान महाकाल से ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों की जीत कामना की है. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा पदक मिले, इसे लेकर भगवान महाकाल से आशीर्वाद मांगा गया है.
इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला कावड़ यात्रा के दौरान भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे. उन्होंने भी भस्म आरती में हिस्सा लिया. गोलू शुक्ला ने बताया कि वह पिछले 22 सालों से कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने 100 लोगों के साथ कावड़ यात्रा की शुरुआत की थी .आज 5000 श्रद्धालु उनके साथ कावड़ के माध्यम से महेश्वर से जल लेकर उज्जैन पहुंचे हैं
ये भी पढ़े :Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग, पंचायती अखाड़े के संतों ने कहा- खत्म होंगे सभी विवाद