Uttarakhand: जोशीमठ शहर में पड़ी दरारें, डरे हुए हैं लोग, सीएम धामी जल्द करेंगे दौरा

देहरादून। जोशीमठ शहर में लोगों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। दरअसल यहां के मकानों पर दरारें पड़ रही हैं। जिसकी वजह से लोगों के साथ साथ वहां पर भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार भी चिंतित है।

भू-धंसाव की चपेट में सभी वार्ड

बता दें कि उत्तराखंड के जोशीमठ शहर में मकानों पर दरारें पड़ रही हैं। इस स्थिति ने सभी को चिंता में डाल दिया है। वहां हो रहे भू-धंसाव ने सभी वार्डों को अपने चपेट में ले लिया है। इस कारण वहां का जिला प्रशासन लोगों को कहीं ओर शिफ्ट कर रहा है। इसके अलावा जमीन से निकल रहा पानी अब खेतों तक जाने लगा है, इस आपदा पर साधु-संतों ने भी चिंता जाहिर की है।

सीएम धामी ने कही ये बात

इस बड़े आपदा को लेकर सीएम धामी जल्दी ही जोशीमठ शहर का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि, ‘ मै कुछ दिनों में ही जोशीमठ का दौरा करूंगा और स्थिति को संभालने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस स्थिति की निगरानी के लिए मैने नगर निगम अध्यक्ष शैलेंद्र पवार से बात की है। ‘

Tags

chamoli-generalJagran news"JoshimathJoshimath landslideJoshimath newsland sinking in JoshimathPushkar singh dhamiuttarakhand news hindi newsजोशीमठ
विज्ञापन