Rajasthan news : सीपी जोशी ने राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. पिछले तीन दिनों से सीपी जोशी दिल्ली में मौजूद है. बता दें गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर उन्होंने एक व्यक्ति-एक पद के चलते पद से इस्तीफा देने की पेशकश […]
Rajasthan news : सीपी जोशी ने राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. पिछले तीन दिनों से सीपी जोशी दिल्ली में मौजूद है. बता दें गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर उन्होंने एक व्यक्ति-एक पद के चलते पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है सीपी जोशी राजस्थान की चित्तौड़गढ़ सीट से सांसद हैं.
कुछ दिनों में उपचुनाव
आने वाले कुछ दिनों में राजस्थान पांच सीटों पर उप-चुनाव होने वाले हैं. इस उपचुनाव में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इस बार के लोकसभा चुनाव में पार्टी का 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले बेहद खराब प्रदर्शन रहा था. इस खराब प्रदर्शन के पीछे जातिगत समीकरण सहित कई कारण माने जा रहे हैं.
इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी राजस्थान की 25 सीटों में सिर्फ 14 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार कांग्रेस ने 8 और उसकी गठबंधन सहयोगियों ने तीन सीटें जीती.
राजस्थान बीजेपी के संगठन में कई वर्षों बाद ऐसा हुआ है कि सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण, उपाध्यक्ष भी ब्राह्मण और कार्यालय प्रभारी भी ब्राह्मण हैं. ऐसे में अब पार्टी यहां किसी अन्य जाति के नेता को अध्यक्ष पद पर बैठा सकती है.
ये भी पढ़े :ओटीटी पर उपलब्ध हुईं विवादास्पद बॉलीवुड फिल्में, दर्शकों को मिला नया विकल्प