Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सेक्स सीडी कांड में फंसे स्वामी नित्यानंद का दावा, ऐसी तकनीक विकसित करूंगा कि गाय तमिल और संस्कृत में बात करेंगी

सेक्स सीडी कांड में फंसे स्वामी नित्यानंद का दावा, ऐसी तकनीक विकसित करूंगा कि गाय तमिल और संस्कृत में बात करेंगी

सेक्सी सीडी कांड से चर्चा में आए स्वयंभू धर्मगुरु नित्यानंद का दावा है कि वह गायों को संस्कृत, तमिल में बात करना सिखा सकते हैं. धर्मगुरु के इस अजीबो-गरीब दावे के बाद वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उनके इस दावे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
Swami Nithyananda
  • September 20, 2018 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः कुछ साल पहले सेक्स सीडी कांड में फंसे धर्गगुरु नित्यानंद इस बार अजीबो-गरीब दावे को लेकर चर्चा में हैं. नित्यानंद का दावा है कि वह ऐसी गाय बना सकते हैं तो संस्कृत और तमिल में भी बात कर पाएगी. स्वामी के दावे वाला यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे वह कहते दिख रहे हैं कि वो एक ऐसा सिस्टम विकसित करेंगे कि जिससे बंदर, गाय और बैल इंसानों की तरह बात कर पाएंगे. नित्यानंद का कहना है कि वे ऐसा पहले भी कर चुके हैं और एक बार फिर इसे दोहराकर दिखाएंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नित्यानंद कह रहे हैं कि मैं ऐसा करके दिखाऊंगा, बंदर और कई जानवर ऐसे हैं जिनके पास वैसे आंतरिक अंग नहीं है जैसा कि हम सबके पास है. परमशक्ति की कृपा से मैं उनमें वैसे अंग विकसित कर सकता हूं. यह मैं करके दिखाऊंगा. मैं विज्ञान और मेडिकल रिसर्च के तहत यह बात साबित करके दिखाऊंगा. उन्होंने आगे कहा कि मैंने ऐसा सॉफ्टवेयर कल ही टेस्ट किया है. जो ठीक तरह से काम कर रहा है. मैं यह ऑन रिकॉर्ड बोल रहा हूं औऱ मैं इसे एक साल के अंदर साबित कर दूंगा.

स्वामी का कहना था कि मैं बंदरों, शेरों और चीतों के लिए फोनेटिक, भाषाईसक्षम वोकल कॉर्ड तैयार करूंगा. हम ऐसा तकनीक तैयार करने जा रहे हैं जिससे बैल और गाएं साफ तौर पर संस्कृत औऱ तमिल बोल सकेंगी. गौरतलब है कि स्वामी नित्यानंद पर एक अभिनेत्री से रेप का आरोप है जिसके चलते जेल में सजा भी काट चुके हैं

यह भी पढ़ें- झारखंडः बीफ खाने के शक में कई घरों और धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़, 7 लोग गिरफ्तार

उत्तराखंड विधानसभा ने पास किया गाय को राष्ट्रमाता बनाने का संकल्प, कांग्रेस ने भी किया सरकार के फैसले का समर्थन

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement