Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Cow Mother of Nation: गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने का प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पारित

Cow Mother of Nation: गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने का प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पारित

Cow Mother of Nation: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में यह प्रस्ताव कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह द्वारा लाया गया, जिसे बीजेपी विधायकों ने भी समर्थन दिया.

Advertisement
cow, cow slaughter, cow vigilantism, Himachal Pradesh, mob lynching, mother of nation cow, cow news, india news
  • December 14, 2018 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने का प्रस्ताव गुरुवार को पारित कर दिया. टाइम्स अॉफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक प्रस्ताव कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह द्वारा लाया गया, जिसे सत्ताधारी बीजेपी के विधायकों का समर्थन भी मिला. अब विधानसभा यह प्रस्ताव केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को भेजेगी. विधायकों का कहना है कि पवित्र पशु को राजनीति से दूर रखा गया है और यह किसी जाति, वर्ग या धर्म के दायरे में नहीं आता.

सिंह ने कहा कि एेसा कदम उठाने की जरूरत इसलिए थी क्योंकि जब गाय दूध देना बंद कर देती है तो लोग उसे छोड़ देते हैं और मानवता के लिए इतना बड़ा योगदान देने के लिए गाय का सम्मान होना चाहिए. उन्होंने राज्य में बढ़ते गो सतर्कता और मॉब लिंचिंग के मामलों को लेकर कानून बनाने की मांग की है. रिपोर्ट के मुताबिक विधायक ने सरकार से गाय की स्थानीय नस्ल ‘गौरी’ को बढ़ावा देने की भी मांग की. इसके अलावा विधायकों ने राजस्थान का उदाहरण देते हुए राज्य में अलग से गो-मंत्रालय बनाने को कहा. 

गौरतलब है कि 16 अक्टूबर 2015 को हिमाचल के सिरमौर में कथित गो-तस्करी के मामले में यूपी के एक लड़के की भीड़ ने पिटाई कर दी थी. राज्य के पशुधन विकास मंत्री वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि राज्य में सरकार कई गो-अभयारण्य के निर्माण पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सिरमौर में भी अभयारण्य के निर्माण के लिए 1.52 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. इसके अलावा सोलन और कांगड़ा जिले में भी एेसे भी अभयारण्य बनाए जाएंगे.

Narendra Modi Govt on Farmers Loan: लोकसभा में बोली नरेंद्र मोदी सरकार, किसानों के कर्ज नहीं करेंगे माफ

Rajasthan Cow Minister Otaram Dewasi Fail: देश के पहले और इकलौते गाय मंत्री ओटाराम देवासी भी नहीं बचा पाए अपनी सीट

Tags

Advertisement