उत्तराखंड विधानसभा में की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने का प्रस्ताव पारित कर दिया अब इसे केंद्र की मोदी सरकार के पास भेजा जाएगा. इस दौरान राज्य सरकार में मंत्री रेखा आर्या का कहना है कि गाय एकमात्र पशु है जो ना केवल ऑक्सीजन ग्रहण करता है बल्कि ऑक्सीजन ही छोड़ता है.
देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा ने गाय को राष्ट्रमाता घोषित किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया गया अब इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में पशुपालन मंत्री रेखा आर्या ने राज्य विधानसभा में यह प्रस्ताव रखते हुए कहा कि सदन भारत सरकार से अनुरोध करता है कि गाय को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए. उन्होंने कहा कि गाय को मां का रूप माना गया है साथ ही अगर किसी बच्चे को मां का दूध नहीं मिल पाता है तो उसके लिए वैज्ञानिक दृष्टि से गाय का दूध सर्वोत्तम माना गया है. उन्होंनेन कहा कि गाय एकमात्र ऐसा पशु है जो ना केवल ऑक्सीजन ग्रहण करता है बल्कि ऑक्सीजन छोड़ता भी है.
रेखा आर्या ने कहा कि गाय हमारी आस्था का प्रतीक है और उसमें 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. गाय के दर्शन मात्र से ही सारे पाप दूर हो जाते हैं. आर्या ने कहा कि गाय के गोबर और गौमूत्र में औषधीय गुण भी हैं. रेखा आर्या ने कहा कि अगर गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाता है तो उत्तराखंड समेत देश के 20 राज्यों में लागू गोवंश संरक्षण कानून पूरे देश में लागू होगा जिससे उसके संरक्षण के प्रयासों को बल मिलेगा.
आपको बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा ने गाय को राष्ट्रमाता घोषित किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया. राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस प्रस्ताव का कांग्रेस ने भी समर्थन किया. अब इस प्रस्ताव को राज्य सरकार केंद्र सरकार के पास भेजेगी.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा ने पास किया गाय को राष्ट्रमाता बनाने का संकल्प, कांग्रेस ने भी किया सरकार के फैसले का समर्थन