दिल्ली में भी बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में कोरोना के 655 नए केस

नई दिल्ली, देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में फुल स्पीड से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना मामले बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में राजधानी में 655 नए केस […]

Advertisement
दिल्ली में भी बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में कोरोना के 655 नए केस

Aanchal Pandey

  • June 10, 2022 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में फुल स्पीड से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना मामले बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में राजधानी में 655 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 2 संक्रमितों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 3% के पार हो गया है.

महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना मामले

बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 3081 नए केस सामने आए. जबकि अकेले मुंबई में 1,956 नए कोरोना मरीज़ आए. वहीं, राहत की बात तो ये है कि इस दौरान किसी भी मरीज़ की कोरोना से मौत नहीं हुई है.

विशेषज्ञों ने कही ये बात

इससे पहले भी कई शीर्ष विशेषज्ञ कह चुके हैं कि जब तक भारत में एक नए कोरोना संस्करण का पता नहीं चलता है, तब तक चौथी लहर की संभावना को सही नहीं माना जा सकता है। मैक्स हेल्थकेयर के निदेशक डॉ. रोमेल टिक्कू ने गुरुवार को कहा कि भारत में चौथी लहर की संभावना नहीं है जब तक कि एक नए कोरोना संस्करण की रिपोर्ट नहीं की जाती है और पिछले संस्करण से अलग विशेषताएं हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

देश में शुक्रवार को 7584 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 24 मौतें भी हुईं। पिछले 10 दिनों से लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। देश में गुरुवार को 7240 मरीज मिले, जबकि शुक्रवार को 344 और मरीज मिले थे। इसके साथ ही एक्टिव केस भी 3769 बढ़कर कुल 36,267 हो गए हैं।

वहीं, 24 और मौतों को मिलाकर अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,747 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,584 मरीज बढ़े हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 4,32,05,106 हो गई है। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण भी चल रहा है। अब तक वैक्सीन की कुल 194.76 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement