मुंबई, बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई थी, लेकिन अब एक बार फिर देश में मामले बढ़ने लगे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र में भी कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 2575 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 10 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9. 71% हो गया है.
देश में अब कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी देखी जा रही है, हालांकि मौतों के आँकड़ों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसी बीच सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है, अब 15 जुलाई से 18+ वालों को मुफ्त में कोरोना की बूस्टर डोज़ लगाई जाएगी.
देश में कोरोना के मामलों में फिर एक बार इजाफा होता हुआ दिख रहा है। एक दिन के बाद ही कोरोना के नए केसो में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यानि बुधवार को सुबह कोरोना को लेकर नया अपडेट जारी किया है। मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,906 मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन पहले यानि मंगलवार को कुल कोरोना मरीजों के 13,615 मामले दर्ज किए गए थे।
बता दें कि देश में एक्टिव केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से 15,447 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब कोरोना के एक्टिव मामले पहले बढ़कर 1 लाख 32 हजार 457 हो गए हैं। मंत्रालय के मुताबिक अब तक 4 करोड़ 30 लाख 11 हजार 874 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटो के दौरान 45 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में अब तक कुल 5 लाख 25 हजार 519 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बनाए गए कार्यवाहक राष्ट्रपति, फिर सड़कों पर उतरी जनता
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…