महाराष्ट्र में बढ़े मामले, 2575 नए केस

मुंबई, बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई थी, लेकिन अब एक बार फिर देश में मामले बढ़ने लगे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र में भी कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 2575 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 10 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9. 71% हो गया है.

Maharashtra reports 2575 fresh #COVID19 cases, 3210 recoveries and 10 deaths in the last 24 hours.

Active cases 16,922 pic.twitter.com/Y5ESRYxBr4

— ANI (@ANI) July 13, 2022

18+ वालों को 15 जुलाई से मुफ्त में लगेगी बूस्टर डोज

देश में अब कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी देखी जा रही है, हालांकि मौतों के आँकड़ों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसी बीच सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है, अब 15 जुलाई से 18+ वालों को मुफ्त में कोरोना की बूस्टर डोज़ लगाई जाएगी.

एक दिन में आए 16,906 नए कोरोना केस

देश में कोरोना के मामलों में फिर एक बार इजाफा होता हुआ दिख रहा है। एक दिन के बाद ही कोरोना के नए केसो में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यानि बुधवार को सुबह कोरोना को लेकर नया अपडेट जारी किया है। मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,906 मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन पहले यानि मंगलवार को कुल कोरोना मरीजों के 13,615 मामले दर्ज किए गए थे।

पिछले 24 घंटे में 15,447 मरीज हुए रिकवर

बता दें कि देश में एक्टिव केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से 15,447 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब कोरोना के एक्टिव मामले पहले बढ़कर 1 लाख 32 हजार 457 हो गए हैं। मंत्रालय के मुताबिक अब तक 4 करोड़ 30 लाख 11 हजार 874 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

देश में कुल 5,25,519 संक्रमितों की हो चुकी है मौत

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटो के दौरान 45 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में अब तक कुल 5 लाख 25 हजार 519 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

 

Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बनाए गए कार्यवाहक राष्ट्रपति, फिर सड़कों पर उतरी जनता

Tags

coronacorona breaking newscorona cases in maharashtraCorona Cases In MumbaiCorona New VariantCorona Newscorona xe variantcoronavirus cases in maharashtracoronavirus cases spike in maharashtracovid cases in maharashtra
विज्ञापन