नई दिल्ली. Covid Cases in Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले फूल स्पीड से बढ़ रहे हैं, ऐसे में बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 19,166 नए मामले सामने आए हैं जबकि बीते 24 घंटों में 17 लोगों की मौत हो गई है. कल देश की राजधानी Delhi में 22751 नये मामले आये हैं और 17 लोगों की मौत हुई थी. उससे पहले 20181 नये केस आये थे और 7 लोगों की मौत हुई थी. स्थिति कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि लगभग 800 डाक्टर्स और 300 पुलिसकर्मी अभी तक राजधानी में इसके चपेट में आ चुके हैं.
देश की बात करें तो कोरोना केस में जबरदस्त उछाल आया है और पिछले 24 घंटे में लगभग 1.80 लाख नये मामले आये हैं और 146 लोगों की मौत हुई है.
देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार ने सभी को घर में बंद रहने पर मजबूर कर दिया है, ऐसे में IIT के प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल ने बताया कि भारत में जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में कोरोना का पीक आ सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि यह पीक खत्म होने पर कोरोना के केसेज़ में तेज़ी से कमी देखने को मिलेगी.
देश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ें वाकई चिंताजनक हैं. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1.79 लाख मामले सामने आए जबकि omicron के 4000 से ज्यादा मामले आए हैं. ऐसे में IIT प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल ने जनवरी के आखिर में कोरोना के पीक आने की चेतावनी दी है. उन्होंने बताया कि जनवरी के आखिर में भारत में हर रोज़ 4 से 5 लाख नए केस आ सकते हैं. जबकि दिल्ली और मुंबई में औसतन 40000 केस रोज़ आ सकते हैं.
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…