बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बच्चों में हो रहे कोरोना संक्रमण को लेकर हड़कंप मच गया है। बीते 1 से 11 अगस्त के दौरान 0-18 आयु समूह के 543 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने से बच्चों में कोरोना के असर की आशंकाओं को बल मिलने लगा है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि बच्चों में कोरोना के मामले कुछ दिनों में तीन गुना तक बढ़ सकते हैं और ये बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा- “हम सिर्फ इतना कर सकते हैं कि इस वायरस से अपने बच्चों को बचाने के लिए उन्हें घरों के भीतर रखें। बड़ों की तुलना में बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता उतनी ज्यादा नहीं होगी। अभिभावकों के लिए ये बेहद जरूरी है कि वो अपने बच्चों को घरों के भीतर ही रखें।”
कर्नाटक सरकार ने पहले ही आदेश दिया हुआ है कि राज्य में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू की व्यवस्था जारी रहेगी। इसके अलावा केरल और महाराष्ट्र से लगनी वाली सीमाओं पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। सिर्फ वो ही लोग राज्य में प्रवेश कर सकते हैं जिनके पास 72 घंटे पहले तक की RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट होगी।
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…