नई दिल्ली : दिल्ली की अदालत ने हैदराबाद के बिजनेसमैन अरूण रामचंद्र पिल्लई की ED को दी गई हिरासत का समय 4 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. अरूण रामचंद्र पिल्लई दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में शामिल गिरोह साउथ ग्रुप को लीड कर रहे थे. ED ने दावा किया है कि अरूण पिल्लई […]
नई दिल्ली : दिल्ली की अदालत ने हैदराबाद के बिजनेसमैन अरूण रामचंद्र पिल्लई की ED को दी गई हिरासत का समय 4 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. अरूण रामचंद्र पिल्लई दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में शामिल गिरोह साउथ ग्रुप को लीड कर रहे थे. ED ने दावा किया है कि अरूण पिल्लई तेलंगाना की सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता के करीबी हैं.
ED का आरोप है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के शराब बाजार पर कब्जा करने के लिए आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रूपए दिए थे. अरूण पिल्लई की हिरासत विशेष न्यायाधीश एम.के.नागपाल ने ईडी के अनुरोध पर 20 मार्च तक के लिए बढ़ा दी हैं. ईडी ने बताया कि अरूण पिल्लई को हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुत्चीबाबू गोरन्तला के सामने बैठाकर पूछताछ के दौरान कुछ नए तथ्य सामने आए है. ईडी ने बताया कि दोनों को आमने-सामने बैठाकर शुक्रवार को फिर से पूछताछ की जाएगी.
ईडी ने कोर्ट के बताया कि YSR कांग्रेस के सांसद मगुंता श्रीनिवासलु रेड्डी को भी समन जारी किया गया है. 18 मार्च को ईडी अरूण पिल्लई और सांसद को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. ईडी ने बताया कि के कविता ईडी के सामने पेश नहीं हुई वे कुछ दस्तावेज भेजे है. ईडी ने बताया कि के कविता को 10 मार्च के पेश होने के लिए कहा गया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राष्ट्रीय अन्वेषण विभाग यानी सीबीआई मनीष सिसोदिया पर कथित शराब घोटाला मामले में केस दर्ज किया था. इस मामले में मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में पहले से बंद है.
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने मनीष सिसोदिया पर दोहरा शिकंजा कसा है. दरअसल मनीष सिसोदिया पर सीबीआई ने दिल्ली सरकार की ‘फीडबैक यूनिट’ में कथित अनियमिताताओं को लेकर भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया है.