जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने दी इन बातों की इजाजत, जानें डिटेल

नई दिल्ली: ईडी हिरासत खत्म होने के बाद सीएम केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए जेल भेजा गया है. राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आगे कस्टडी की मांग नहीं की, जिसके बाद कोर्ट ने फैसला लेते हुए 15 दिन की न्यायिक हिरासत में सीएम केजरीवाल को जेल […]

Advertisement
जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने दी इन बातों की इजाजत, जानें डिटेल

Deonandan Mandal

  • April 1, 2024 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: ईडी हिरासत खत्म होने के बाद सीएम केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए जेल भेजा गया है. राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आगे कस्टडी की मांग नहीं की, जिसके बाद कोर्ट ने फैसला लेते हुए 15 दिन की न्यायिक हिरासत में सीएम केजरीवाल को जेल भेज दिया है. इस दौरान उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह जेल से ही सरकार चलाएंगे।

सीएम केजरीवाल की ओर से गुजारिश की गई थी कि उनको डायबिटीज है, जिसके कारण उनका इम्यून सिस्टम कमजोर है. इस स्थिति में एलर्जी और इन्फेक्शन होने का उन्हें खतरा रहता है. इसलिए उन्होंने रजाई, दो तकिए, बेडशीट और गद्दे रखने की इजाजत मांगी है. इस बात की इजाजत कोर्ट ने दे दी है।

मेडिकल डिवाइस और जरूरी दवाएं की मांग

इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने जेल में रहने के दौरान शुगर नापने के लिए मेडिकल डिवाइस और जरूरी दवाएं की मांग भी रखी है. साथ ही शुगर सेंसर, सेंसर रीडर, लगातार मॉनिटरिंग के लिए ग्लूकोमीटर और शुगर सेंसर का चार्जर भी रखने की मांग की है. अदालत ने जेल अथॉरिटी को जरूरी दवाएं मुहैया कारने के निर्देश दिए हैं।

घर के खानी और पानी की मांग भी मंजूर

सीएम केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल अचानक बहुत कम ज्यादा हो जाता है, इसलिए उनको स्पेशल डाइट, ग्लूकोज, डायबिटीज मेडिसिन, टॉफी और घर के बने खाने के साथ बोतल के पानी की मांग की है. कोर्ट ने इसकी इजाज़त दे दी है।

यह भी पढ़े-

‘पूजा और नमाज अपनी-अपनी जगह चलती रहे’, ज्ञानवापी मामले पर बोले CJI

Advertisement