अलीराजपुरः मध्य प्रदेश के अलीराजपुर क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर अपनी पसंद के लड़के से शादी कर ली. बेटी की शादी से नाराज लड़की वालों ने दंपति की जमकर पिटाई की. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने दंपति को जबरन पेशाब पीने पर भी मजबूर किया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य लोगों की तलाश जारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना बीते 25 जुलाई की है. अलीराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरदासपुर गांव की रहने वाली सुमन (बदला हुआ नाम) का गांव के ही रहने वाले राम से प्रेम प्रसंग था. राम के परिजन तो इस रिश्ते के लिए राजी थे लेकिन सुमन के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. दोनों ने करीब ढाई महीने पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली.
लड़की के परिवार के डर से दोनों वहां से गुजरात चले गए. करीब ढाई महीने बाद वह गांव लौटे. 25 जुलाई को लड़की के घरवालों ने उन्हें अगवा कर लिया. गांव के ही एक सुनसान इलाके में ले जाकर दंपति को पेड़ पर बांधकर जमकर पीटा. कथित तौर पर उनके कपड़े उतारे, लड़की के बाल काट दिए और दंपति को जबरन पेशाब पिलाई. पीड़ित दंपति ने पुलिस में शिकायत की.
जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीन अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि लड़की के परिजन उनको परेशान न करें इसके लिए उसके परिवार वालों ने लड़की वालों को 70 हजार रुपए और दो बकरियां भी दी थीं. इसके बावजूद उन्होंने हमारे साथ ऐसा सलूक किया. दंपति ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है.
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…