Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बेटे के नाबालिग लड़की लेकर भागने पर पुलिसिया पूछताछ से त्रस्त दंपत्ति ने नहर में लगाई छलांग, अभी तक नहीं मिले हैं शव

बेटे के नाबालिग लड़की लेकर भागने पर पुलिसिया पूछताछ से त्रस्त दंपत्ति ने नहर में लगाई छलांग, अभी तक नहीं मिले हैं शव

अमरजीत सिंह (63) इलाके के एक स्कूल में चपरासी था। पत्नी गुरमेल कौर घर पर ही रहती थीं। दस महीने पहले बेटा अमरदास (26) गांव की नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया

Advertisement
पुलिस पूछताछ
  • December 27, 2017 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में पुलिस की पूछताछ और लोक लज्जा से परेशान दंपत्ति के नहर में कूदने का मामला सामने आया है. पुलिस को अभी तक दंपत्ति के शव नहीं मिले हैं. बताया जा रहा है कि दंपत्ति का बेटा 10 महीने पहले गांव की एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया था. ये प्रेमी जोड़ा अभी तक पुलिस को नहीं मिला है. जिसके बाद पुलिस लगातार दंपत्ति को थाने में बुलाकर पूछताछ कर रही थी. जिससे परेशान होकर पति पत्नी ने नहर में छलांग लगा दी.

मामला लुधियाना के थाना डेहलों में अमरजीत सिंह (63) इलाके के एक स्कूल में चपरासी है. दस महीने पहले बेटा अमरदास (26) गांव की नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था. लड़की के परिजनों ने थाना डेहलों में अमरदास के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया था. पुलिस लगातार करीब 5 महीनों से अमरदास के माता-पिता को थाने में बुलाकर पूछताछ कर रही थी. कुछ दिन पहले डेहलों थाने में अमरदास के पिता अमरजीत सिंह और मां गुरमेल कौर को ले जाकर सख्ती से पूछताछ की गई.

बताया जा रहा है कि शनिवार रात को फिर से दोनों को थाने में बुलाया था. पुलिस ने उसे बुलाकर दोनों को वहां से भेज दिया था और रविवार को दोबारा बुलाया था. इस कारण जिल्लत महसूस कर रही गुरमेल कौर रविवार को थाने ना जाकर सीधे नहर पुल पर गई और नहर में छलांग लगा दी. अगले दिन रिश्तेदारों के बीच बैठे अमरजीत सिंह ने भागकर उनके सामने ही नहर में छलांग लगा दी.

UP: उन्नाव में टॉर्च की रोशनी में कर दिए 32 मरीजों की आंखों का ऑपरेशन, CMO सस्पेंड

Tags

Advertisement