Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मेट्रो में भिड़ गए कपल, लड़के पर टूट पड़ी लड़की, वीडियो हुआ वायरल

मेट्रो में भिड़ गए कपल, लड़के पर टूट पड़ी लड़की, वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली: वैसा तो कहा जाता है कि कपल का रिश्ता पति-पत्नी के तरह होता है. लेकिन अगर इस रिश्ते में किसी बात को लेकर दरार आ जाए तो आप क्या कहेंगें. जी हां.. दरअसल ऐसा ही कुछ दिल्ली मेट्रो में हुआ है. जिसमें एक लड़का और लड़की आपस में झगड़ते हुए देखा गया हैं. बता […]

Advertisement
Couple clashed in metro, girl attacked boy, video went viral
  • May 4, 2024 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

दिल्ली: वैसा तो कहा जाता है कि कपल का रिश्ता पति-पत्नी के तरह होता है. लेकिन अगर इस रिश्ते में किसी बात को लेकर दरार आ जाए तो आप क्या कहेंगें. जी हां.. दरअसल ऐसा ही कुछ दिल्ली मेट्रो में हुआ है. जिसमें एक लड़का और लड़की आपस में झगड़ते हुए देखा गया हैं. बता दें कि दोनों के बीच जुबानी जंग होती है और थोड़ी देर बाद हाथापाई शुरू हो जाती है.

 

 

वीडियो हुआ वायरल

 

वायरल वीडियो कब का है और कौन से स्टेशन का है, इसको लेकर अभी पुख्ता जानकारी नहीं हो पाई है. आप वीडियो में देख सकते है कि लड़का और लड़की साथ में मेट्रो में ट्रैवल कर रहे होते है. वहीं इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर तू-तू मैना शुरू हो जाती है. आप वीडियो में देख सकते है कि लड़का भी लड़की को मार रहा है और लड़की भी लड़का को मारती हुई दिख रही है.

 

 

 

लड़का क्या कहता है?

 

लड़ाई के दौरान लड़का कहता है कि मेरे पर हाथ मत उठाओ, यह पब्लिक प्लेस है. इसके बाद लड़की आगे बढ़ जाती है और लड़का फिर उससे कहता है कि चल निकल यहां पर से. इस बात को सुनते ही लड़की कहती है कि फेंक के मारूंगी, इज्जत करले सब लोग देख रहे हैं और फिर लड़की वापस आकर उसे दोबारा मारने लगती है.

 

 

Delhi Metro Pic

Delhi Metro Pic

लड़की मारती रहती है

 

बता दें कि लड़की आगे कहती है कि मेरी जिंदगी में दोबारा मत आइओ और फिर से उसे मारती है. इसके बाद लड़का भी उसे मारता है. आगे लड़की कहती है कि मैं मम्मी को बतादूंगी, तेरे जैसा लड़का किसी को भी नसीब न हो, निकल जा यहां से. इस दौरान लड़की उसे लगातार मारती हुई दिखती है. फिर लड़का कहता है कि अभी बताता हूं तुझे.

इसी बात पर लड़की जवाब देती है कि पब्लिक प्लेस में मेट्रो में तमाशा कर रहा है. वहीं स्टेशन आने के बाद दोनों उतर जाते हैं.जब दोनों के बीच मेट्रो में ये जोरदार लड़ाई हो रही होती है, तब मेट्रो में कई लोग मौजूद रहते हैं. वहीं इस वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें: बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म, मां बनी रक्षक से भक्षक, वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: रोहित वेमुला नहीं था दलित, हैदराबाद पुलिस का हाईकोर्ट में बड़ा खुलासा, पढ़ें यहां पूरा मामला

 

Advertisement