लखनऊ : मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर बरेली वासियों को तोहफा मिला है.. इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर देश का पहला रेल कैफे खोला गया है. 2 कोच वाला रेस्टोरेंट शुरू किया गया है. इसको पुराने रेल के डिब्बे से तैयार किया गया है. इस कैफे में एक साथ 80 लोगों के बैठने […]
लखनऊ : मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर बरेली वासियों को तोहफा मिला है.. इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर देश का पहला रेल कैफे खोला गया है. 2 कोच वाला रेस्टोरेंट शुरू किया गया है. इसको पुराने रेल के डिब्बे से तैयार किया गया है. इस कैफे में एक साथ 80 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इस रेल कैफे का संचालन डिलीशियस फूड्स करेगी जो एक प्राइवेट कंपनी है.
रेल कैफे का उद्घाटन बरेली से सांसद संतोष गंगवार ने किया. उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि अब बरेली वासियों को 24 घंटे स्वादिष्ट भोजन मिलेगा. इस रेल कैफे का फायदा टूरिस्टों को भी मिलेगा. उत्तराखंड जाने वाले पर्यटक रूक कर लजिज खाने का स्वाद ले सकते है. बरेली के मेयर उमेश गौतम ने कहा कि रेल कैफे खुल जाने से बरेली का नाम पूरे देश प्रसिद्ध होगा और इस रेल कोच में खाना खाने के लिए जरूर आएंगे. इसी का साथ उन्होंने कहा कि यहां पर सेल्फी प्वाइंट भी है. उमेश गौतम ने कहा कि रेल कैफे में बैठकर खाना खाने से सफर का अहसास होगा.
रेल कैफे में खाना खाने और बर्थडे किटी पार्टी की अलग-अलग व्यवस्था है. बता दें कि एक ब्लॉक में बर्थडे मनाने की व्यवस्था है वहीं दूसरे ब्लॉक में टी शॉप, कॉफी और खाना खाने की व्यवस्था है. पहले ब्लॉक के खुलने का समय सुबह 8 से रात 10 बजे तक खुला रहेगा. वहीं दूसरा ब्लॉक 24 घंटे खुला रहेगा जहां पर खाने पीने की व्यवस्था है.
रेलवे का मानना है कि इस रेल कैफे के खुल जाने से क्षेत्र में रोजगार का अवसर बढ़ेगा. अब धीरे-धीरे पूरे देश में खराब पड़े कोच का उपयोग रेल कैफे बनाने के लिए किया जाएगा. इस कैफे को चलाने के लिए टेंडर जारी किया गया था. जिसका आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 मार्च थी.
Haryana Politics: गठबंधन को लेकर बोले दुष्यंत चौटाला, कड़वाहट हुई तो खुशी से अलग हो जाएंगे