नई दिल्ली: 28 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा. धनतेरस के साथ ही दिवाली का आगाज़ हो जाएगा. दिवाली के दौरान 5 दिनों तक लक्ष्मी-गणेश के साथ-साथ कुबेर और यम की पूजा की जाती है. दिवाली के दिन खासतौर पर धन के देवता कहे जाने वाले कुबेर जी की पूजा अर्चना की जाती है. तो आज हम आपको देश के सबसे प्रसिद्ध कुबेर मंदिरों के बारे में बताते हैं.
उत्तराखंड में देश का सबसे प्राचीन कुबेर मंदिर हैं. यह मंदिर अल्मोड़ा से लगभग 40 किलोमीटर दूरी पर है. बता दें आपको कि ये मंदिर जागेश्वर धाम के अंदर आता है. हर साल धनतेरस और दिवाली के दिन यहां पर लोगों की भीड़ उमड़ती है. मान्यता है कि दिवाली और धनतेरस के दिन जो भी इस मंदिर में आता है. वह खाली हाथ नहीं लौटता है.
गुजरात के वडोदरा से करीब 60 किलोमीटर दूर एक कुबेर मंदिर काफी फेमस है. कहा जाता है कि ये कुबेर भंडारी मंदिर 2500 साल से भी अधिक पुराना है. बता दें ये मंदिर नर्मदा नदी के किनारे मौजूद है. धनतेरस और दिवाली पर लोगों की खूब भीड़ लगती है. यहां जो इस दिन दर्शन करने आता है. वो खाली हाथ वापस नहीं लौटता है.
मध्य प्रदेश में कुबेर की तीन मंदिर है. तीनों मंदिर उज्जैन और खंडवा मंदसौर में हैं. परंतु इन तीनों मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ खंडवा के कुबेर मंदिर में होता है, ये मंदिर ओंकारेश्वर में स्थित है. मान्यता है कि खंडवा के कुबेर मंदिर में केवल दर्शन मात्र से ही परेशानियां दूर हो जाती हैं.
ये भी पढ़े: कुछ नहीं बचता, शेविंग कराने पहुंचे राहुल गांधी को नाई ने सुनाया दुखड़ा
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…