बिहार की 40 सीटों पर 8 बजे से मतगणना, सबसे पहले इन सीटों का आयेगा रिजल्ट

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इसे लेकर राज्य में 40 मतगणना केंद्र बनाये गए हैं। सात चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कुल 497 कैंडिडेट की किसमत का आज फैसला होगा। इस बार राज्य के कुल 56.19 फीसदी वोटर्स […]

Advertisement
बिहार की 40 सीटों पर 8 बजे से मतगणना, सबसे पहले इन सीटों का आयेगा रिजल्ट

Pooja Thakur

  • June 4, 2024 6:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इसे लेकर राज्य में 40 मतगणना केंद्र बनाये गए हैं। सात चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कुल 497 कैंडिडेट की किसमत का आज फैसला होगा। इस बार राज्य के कुल 56.19 फीसदी वोटर्स ने मतदान किया है। जिसमें महिला वोटर्स की हिस्सेदारी 59.39 फीसदी और मेल वोटर्स की 53.28 फीसदी रही।

इन सीटों पर पहले आएंगे परिणाम

बता दें कि बिहार में शिवहर, किशनगंज, पूर्वी चंपारण और पाटलिपुत्र सीट का रिजल्ट पहले आ सकता है जबकि पटना साहिब, गोपालगंज और नवादा में रिजल्ट आखिरी में। काउंटिंग को लेकर दो लेयर में सिक्योरिटी रहेगी। बिहार सशस्त्र पुलिस की तैनाती रहेगी। वो मतगणना केंद्र पर आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच करेंगे।

40 सीटों पर 7 फेज में मतदान

बिहार की 40 सीटों पर 7 चरणों में मतदान हुए। 19 अप्रैल को बिहार की चार सीटों पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को पांच सीटों पर , तीसरे चरण में 7 मई को पांच सीटों पर, चौथे चरण में 13 मई को पांच सीटों पर, पांचवे चरण में 20 मई को पांच सीटों पर, छठे चरण में 25 मई को आठ सीटों पर, सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को आठ सीटों पर वोटिंग हुई थी।

2019 लोकसभा चुनाव में NDA का प्रदर्शन-

बीजेपी- 17
जदयू-16
लोजपा-6

 

नीतीश कुमार बनेंगे ‘डिप्टी पीएम’! बिहार CM के प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद चर्चा तेज

 

 

Advertisement