नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का लहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर पिछले 24 घंटे के दौरान 137 एक्टिव केस मिले हैं, जबकि इस दौरान 2 गंभीर मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। 717 हैं कुल एक्टिव केस स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी […]
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का लहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर पिछले 24 घंटे के दौरान 137 एक्टिव केस मिले हैं, जबकि इस दौरान 2 गंभीर मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के नए रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 137 एक्टिव केस की पुष्टि हुई है, इसी बीच राजधानी में कोरोना का पॉजिटिविटी दर आंशिक रुप से बढ़कर 1.36 फीसदी हो गई है। वहीं एक्टिव केसो की संख्या 717 है, जिनमें से 512 कोरोना मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
कोरोना से जुड़ी राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटों में 149 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 19,74,496 हो गई है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 20,01,706 है और अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 26,493 है।
पिछले दिन की तुलना में कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। भारतीय स्वास्थ्य विभाग ने 12 सितबंर यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ों को पेश किया, जिसके अनुसार देशभर में पिछलें 24 घंटे के दौरान 5,221 नए कोरोना एक्टिव मरीज सामने आए हैं। जबकि इससे एक दिन पहले 5,076 मरीजों की पुष्टि हूई थी। पिछलें दिन की तुलना में 145 मरीजों की बढोतरी दर्ज की गई है।
भारतीय स्वास्थ विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 5,221 नए कोरोना एक्टिव केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 15 गंभीर मरीजों की मौत हो गई। हालांकि राहत की बात ये रही कि एक दिन में 5,975 मरीज इस घातक बीमारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस समय भारत में कोरोना वायरस के कुल 47,176 एक्टिव केस मौजूद हैं। पिछले दिन की तुलना में इसमें 769 की कमी दर्ज की गई है।