कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन जारी, टेस्ट-ट्रैक-ट्रीटमेंट पर दिया ज़ोर

नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं, दरअसल, देश में कोरोना के नए वैरियंट BF.7 के 4 मरीज मिलने से वायरस के फैलने की चिंता और बढ़ गई है. अब देशभर में संक्रमितों की संख्या औ न बढ़े इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों समेत मेडिकल संस्थान भी एक्शन […]

Advertisement
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन जारी, टेस्ट-ट्रैक-ट्रीटमेंट पर दिया ज़ोर

Aanchal Pandey

  • December 23, 2022 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं, दरअसल, देश में कोरोना के नए वैरियंट BF.7 के 4 मरीज मिलने से वायरस के फैलने की चिंता और बढ़ गई है. अब देशभर में संक्रमितों की संख्या औ न बढ़े इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों समेत मेडिकल संस्थान भी एक्शन के मोड में आ गए हैं. ऐसे में, राज्य सरकारों ने भी गाइडलाइंस जारी कर दी है. वहीं, अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कोरोना को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आगामी त्योहारी सीज़न और नया साल देखते हुए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीटमेन्ट और टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित करने और मास्क पहनने और हाथों की स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए कोरोना से संबंधित उचित एहतियातों का पालन करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा राज्यों को अलर्ट पर रहने और कोरोना प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी करने की भी सलाह दी है.

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, केंद्र और राज्यों को सहयोग की भावना से काम करने की ज़रूरत है ठीक वैसे ही जैसा कि हमने पिछली बार किया था. बैठक में राज्यों को निगरानी रखने की भी सलाह दी गई है, इसके अलावा मनसुख मांडविया ने कहा है कि टेस्टिंग बढ़ाएं और अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करें, इसके साथ मास्क लगाए रखने की भी सलाह दी गई है.

डॉक्टरों के मुताबिक, नए कोरोना वैरिएंट में दर्द और बुखार के साथ निमोनिया होने का भी खतरा है, जो कम समय में सक्रिय होता है, इसलिए यह संक्रमण तेजी से फैल सकता है. आपको बता दें, सरकार ने 3,000 नमूनों का लक्ष्य रखा है, जिसमें 2,200 आरटीपीसीसी और 800 एंटीजन परीक्षण शामिल हैं, जिनमें से अब तक केवल 200-300 नमूने लिए गए हैं। इसे प्रशासन द्वारा तेज करने की कोशिश की जा रही है.

कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे से कैसे बचेगा भारत? स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया नया प्लान

Nasal Vaccine क्या है? कैसे करती है काम? इससे किस हद तक टलेगा कोरोना का खतरा

Advertisement