चंडीगढ़। जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ने से प्रशासन अलर्ट मोड में है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन की रफ्तार बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने में लगा है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटलों में भर्ती होने के बाद मरीजों की कुल संख्या 50 से अधिक पहुंच गई है।
जिले में बुजुर्गों और सह बीमारियों वाले मरीजों पर कोरोना का खतरा लगातार मंडरा रहा है। बीते 7 दिन से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। कोरोना वायरस से अब तक करीब 9 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से ज्यादातर बुजुर्ग और अन्य बीमारियों से ग्रस्थ वाले मरीज भी शामिल हैं।
बता दें कि कोरोना के नए मामलों में ज्यादातर मरीजों में लक्षण ही नहीं मिल रहे हैं। टीके की रफ्तार बढ़ाने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग एड़ी चोटी का जोर लगाने में लगा है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने के बाद मरीजों की कुल संख्या 53 तक पहुंच गई है।
भारतीय स्वास्थ विभाग द्वारा शनिवार को सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस के अपडेट को लेकर जानकारी शेयर की गई। इस जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,272 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। जिससे अब इस महामारी से संक्रमित हुए सभी मरीजों की संख्या 4,43,27,890 हो गई है। वहीं इस दौरान इलाज करा रहे मरीजों की संख्या पहले से घटकर 1,01,166 हो गई है। बता दें कि पिछले एक दिन के दौरान 36 मरीजों की इस महामारी से मौत हो गई जिसके बाद कोरोना से जान गंवाने वाले मृतकों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 5,27,289 हो गई है।
बता दें कि भारत में सात अगस्त 2020 को मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से ऊपर पहुंच गई थी। वहीं इसके बाद कोरोना के कुल केस 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
India Corona Update: देश में बीते 24 घंटो में कोरोना के 13,272 नए कोरोना एक्टिव केस, 36 की मौत
Corona News: प्रयागराज में 30 लाख लोगों को लगेगी कोरोना बूस्टर डोज, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी चुनौती
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…