मुंबई, देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में फुल स्पीड से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेज़ी से मिल रहे हैं, बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 2946 नए केस सामने आए हैं, इस दौरान 2 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गई है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में इस समय कुल 1,432 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं. सक्रीय मामलों की बात करें तो अब राज्य में कुल सक्रिय मामले 16,370 हैं.
बता दें, एक दिन पहले ही महाराष्ट्र में कोरोना के 2922 नए केस सामने आए थे. इस दौरान अकेले राज्य की राजधानी मुंबई में ही 1745 नए केस पाए गए थे. इस बीच एक व्यक्ति की मौत भी दर्ज़ की गई थी. बहरहाल आज कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है. जहां कोरोना के नए मामलों में भी उछाल देखा गया. कल के मुकाबले आज महाराष्ट्र में 24 अधिक नए मामले दर्ज़ किये गए हैं. आशंका है महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.
महाराष्ट्र में इस समय कोरोना की कम टेस्टिंग हो रही है. टेस्टिंग में आई गिरावट पर, एक अधिकारी ने बताया कि पहले के विपरीत, रेलवे स्टेशनों और बस टर्मिनलों पर यात्रियों का अनिवार्य कोरोना टेस्ट अब नहीं हो रहा है, इससे कोरोना के मामलों का कम पता चल पा रहा है. इस संबंध में अधिकारी ने आगे बताया कि “तीसरी लहर के दौरान, यात्रियों और उनके करीबी संपर्क में आने वाले लोगों को परीक्षण अभियान का एक प्रमुख हिस्सा बनाया गया था.”
जहां अब, बीते शनिवार को मानसून के आगमन के साथ, नागरिक निकाय ने भी सभी नागरिकों को मौसमी संक्रमण के समान लक्षणों के बारे में आगाह किया. ऐसे कोई भी लक्षण पाए जाने पर जल्द ही इलाज करवाने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो, 2 जून को पुणे में एक 37 वर्षीय पुरुष BA.5, ओमिक्रॉन के एक वैरिएंट से संक्रमित पाया गया था. रोगी में हल्के लक्षण बताए गए थे और वह होम आइसोलेशन में ही ठीक हो गया.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…