कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से कमी देखी जा रही है. बंगाल स्वास्थ्य विभाग (West Bengal Health Department) की शुक्रवार 22 जुलाई को जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 2,237 नए कोरोना के मामले सामने आए. वहीं, इससे पहले गुरुवार 21 जुलाई को पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2,486 नए केस आए थे.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे के दौरान सात लोगों की मौत हुई है.वहीं, इस दौरान 3,258 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बंगाल में वर्तमान में कोरोना के 26,727 सक्रिय मामले हैं.
बता दें कि पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के पिछलें 6 दिनों की रिपोर्ट का आंकलन करें तो बंगाल के एक्टिव कोरोना मामलों के आंकड़ों में लगातार कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 17 जुलाई को 30,791, 18 जुलाई को 29,583, 19 जुलाई को 28,969, 20 जुलाई को 28,399, 21 जुलाई को 27,755 और 22 जुलाई को 26,727 कोरोना एक्टिव मामले सामने आए हैं.
हालांकि, पश्चिम बंगाल में जहां लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे है. लेकिन कोरोना से हो रही मौतों ने प्रशासन की चिंता जरुर बढ़ाई है. बंगाल स्वास्थ्य विभाग के बीते दिनों के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो 17 जुलाई को कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई. वहीं 18 से 21 जुलाई तक रोजाना 6 कोरोना मरीजों की मौत के बाद 22 जुलाई को इसमें बढ़ोतरी देखी गई. बता दें कि शुक्रवार के दिन राज्य में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है.
गौरतलब है कि अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कुल मामले बढ़कर 20,81,728 तक पहुंच गए हैं. वहीं अभी तक राज्य में 20,33,694 लोगों का कोरोना से इलाज हुआ है. वर्तमान में राज्य की कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट 97.69 प्रतिशत है. अभी तक राज्य में 21,307 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.
Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…