Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कोरोना अपडेट: दिल्ली में कोरोना के 520 नए मामले, एक की मौत

कोरोना अपडेट: दिल्ली में कोरोना के 520 नए मामले, एक की मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में में पिछले 24 घंटों में यानी गुरुवार को कोरोना (Corona) के 520 नए मामले दर्ज किए गए है। वहीं बीमारी से एक मरीज की मौत भी हुई. जबकि संक्रमण दर 3.44 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की […]

Advertisement
कोरोना अपडेट: दिल्ली में कोरोना के 520 नए मामले, एक की मौत
  • July 15, 2022 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में में पिछले 24 घंटों में यानी गुरुवार को कोरोना (Corona) के 520 नए मामले दर्ज किए गए है। वहीं बीमारी से एक मरीज की मौत भी हुई. जबकि संक्रमण दर 3.44 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,42,425 हो गई है. वहीं एक मरीज की मौत होने के बाद से कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,289 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में 15,114 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. जानकारी के अनुसार दिल्ली में कोरोना के मरीजों के लिए निर्धारित 9,490 बिस्तरों में से केवल 117 बिस्तरों पर मरीज हैं. दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,935 हो गई है. इनमें से 1,318 मरीज घर पर ही रहकर इलाज चल रहा हैं.

महाराष्ट्र में 2229 नए मामले

महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों में यानी गुरुवार को कोरोना (Corona) के 2,229 नए मामले दर्ज किए गए है। वहीं बीमारी से चार मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थय विभाग की बुलेटिन के मुताबिक इन नए मामलों के सामने आने से राज्य में संक्रमण के मामले अब तक कुल मामले बढ़कर 80,12,452 हो गए. वहीं मरने वालों की संख्या 1,48,005 पर पहुंच गयी.

देश में कोरोना का ये है हाल

देश में कोरोना के नए मामलों में फिर से तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में कुल 20 हजार 38 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से 47 नए मरीजों की मौत हुई. हालांकि, इस बीच 16 हजार 994 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. कोरोना के आज के नए मामले आने के बाद देश में अब कुल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 39 हजार 79 हो गई है. जबकि रोजाना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.44 प्रतिशत हो चुका है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement