Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कोरोना अपडेट: दिल्ली में पिछलें 24 घंटें में 1,245 नए मामले, एक की मौत

कोरोना अपडेट: दिल्ली में पिछलें 24 घंटें में 1,245 नए मामले, एक की मौत

  नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को जारी की गई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में तीसरे दिन कोरोना के एक हजार से भी ज्यादा […]

Advertisement
कोरोना अपडेट:
  • July 30, 2022 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को जारी की गई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में तीसरे दिन कोरोना के एक हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1245 नए केस दर्ज किए गए हैं और एक मरीज की मौत हुई है।

24 घंटो में इतने टेस्ट हुए

बता दें कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजाधानी में बीते 24 घंटो में 16924 टेस्ट हुए जिसमें 7.36 पॉजिटिविटी दर के साथ 1245 कोरोना पॉजिटिव निकले। वहीं एक मरीज की मौत हुई और 926 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए है। दिल्ली में इस समय 2355 कोरोना से संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 244 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

क्या कहते हैं आंकड़े?

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 11167 का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुए है। इसके साथ ही 5757 का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए है। दिल्ली में अब तक 39479404 का कोविड टेस्ट हो चुके है। इसके अलावा दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 30448 को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है, जिसमें से 3371 को पहली डोज और 6586 को दूसरी डोज लगी है।

देश में कोरोना 

वहीं, भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना का कुल 20,408 नए केस सामने आए हैं। अब देश में कोरोना के कुल एक्टिव केसो की संख्या 1,43,384 हो गई है।

देश में कुल 5,26,312 मौत

भारत में फिलहाल कोरोना का रिकवरी रेट 98.48 फीसदी और वहीं अब कुल रिकवरी डेटा 4,33,30,442 है। बीते दिन हुए 54 मौतों के साथ अब देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,26,312 हो गई है। बता दें की भारत में कोविड-19 महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement