Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Corona Third Wave: स्कूल खुलने से अभिभावक नाराज, किसके दबाव में ये हो रहा है

Corona Third Wave: स्कूल खुलने से अभिभावक नाराज, किसके दबाव में ये हो रहा है

Corona Third Wave : कोरोना के आंकड़ों में कमी होने से अब राजधानी में स्कूल-कॉलेज 1 सितंबर से खुलने वाले हैं. दिल्ली सरकार ने स्कूलों के सबंध में सोमवार को SOP जारी की, जिसके तहत 50 फीसद छात्र क्षमता के साथ ही 9वीं से 12वीं की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.

Advertisement
Corona Third Wave
  • August 30, 2021 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

दिल्ली, 30 August. Corona Third Wave : राजधानी में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है, इसी क्रम में अब राजधानी में ढील बरतनी शुरू हो गई है. कोरोना के आंकड़ों में कमी होने से अब राजधानी में स्कूल-कॉलेज 1 सितंबर से खुलने वाले हैं. दिल्ली सरकार ने स्कूलों के सबंध में सोमवार को SOP जारी की, जिसके तहत 50 फीसद छात्र क्षमता के साथ ही 9वीं से 12वीं की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.

छात्रों को स्कूल जाने के लिए नहीं किया जाएगा बाध्य

दिल्ली सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि सभी छात्रों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा, छात्र अपने घर से ऑनलाइन क्लास ले पाएंगे. बता दें कि स्कूलों को एक चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा, पहले चरण में एक सितंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल और कॉलेज खोले जा रहे हैं. इसके बाद आगामी 8 सितंबर से 6वीं से 8वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाया जाएगा.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश

– पहले चरण में 9वी से 12वी कक्षा तक के 50 फीसदी छात्रों को स्कूल बुलाया जाएगा.

– छात्रों को रोटेशनल तरीके से बुलाया जाएगा स्कूल.

– स्कूल प्रांगण में बिना मास्क के छात्रों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.

-स्कूल परिसर का नियमित सैनिटाइजेशन होगा.

-स्कूल में पर्याप्त मात्रा में थर्मल स्कैनर, कीटनाशक, सैनिटाइजर, साबुन, मास्क की उपलब्धता होगी.

-सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का संपूर्ण टीकाकरण अनिवार्य होगा.

-स्कूल के प्रवेश द्वार पर नियमित तौर पर सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग व हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा.

-कक्षाओं में वेंटिलेशन की सुविधा अनिवार्य है.

-अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही छात्र स्कूल जा सकेंगे.

-कक्षा और प्रैक्टिकल लैब की क्षमता के अनुसार प्रधानाचार्य तैयार करेंगे टाइम टेबल.

-शारीरिक दूरी के पालन के लिए का पालन करने के लिए प्रत्येक कक्षा में क्षमता के 50 फीसद छात्र ही बुलाए जाएंगे.

-दो पाली वाले स्कूलों में सुबह की पाली के छात्रों के स्कूल से छूटने और शाम की पाली के छात्रों के स्कूल आने में एक घंटे का अंतर रखना होगा.

-छात्र अपने सहपाठियों से लंच, किताबें, कॉपी या अन्य कोई वस्तु साझा नहीं कर सकेंगे.

 

यह भी पढ़ें – जन्माष्टमी के मौके पर अभिनेत्री माहिका शर्मा ने किया खुलाया, गौतम गंभीर को करती है बेदह पसंद

यह भी पढ़ें –    अफगान पॉप स्टार बोली, मदद के लिए भारत की शुक्रगुजार हूं

 

Tags

Advertisement