हवाई यात्रियों के लिए RT-PCR संबंधी फॉर्म को किया जा सकता है जरूरी

नई दिल्ली. देश में इस समय कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय विदेशी यात्रा से 72 घंटे पहले की गई RT-PCR जांच या चीन और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए पूर्ण टीकाकरण प्रमाण की जानकारी देने संबंधित एयर सुविधा फॉर्म को एक बार […]

Advertisement
हवाई यात्रियों के लिए RT-PCR संबंधी फॉर्म को किया जा सकता है जरूरी

Aanchal Pandey

  • December 22, 2022 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. देश में इस समय कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय विदेशी यात्रा से 72 घंटे पहले की गई RT-PCR जांच या चीन और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए पूर्ण टीकाकरण प्रमाण की जानकारी देने संबंधित एयर सुविधा फॉर्म को एक बार फिर से अनिवार्य करने को लेकर विचार कर रहा है. चीन और अन्य कुछ देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक आई तेजी के मद्देनजर देश में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में बुधवार को ही बैठक की गई थी.

कर्नाटक में मास्क अनिवार्य

गुरुवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर एडवाइज़री जारी की है. जिसमें मास्क को राज्य में फिर एक बार अनिवार्य कर दिया गया है. राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइज़री के मुताबिक, लोगों को कोरोना से बचने के लिए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.
एडवाइज़री के मुताबिक, मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा, विदेश से आने वाले हर एक यात्री की रैंडम सैम्पलिंग की जाएगी. साथ ही अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर और बेड की भी व्यवस्था कर दी गई है.

यूपी सरकार भी सख्त

ऐसे में, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी कोरोना को लेकर अलर्ट हो गई है और इस संबंध में अब ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है. वहीं दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर एक समीक्षा बैठक की थी, बैठक के बाद उन्होंने भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा नए वैरिएंट पर नजर रखने और हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाने के भी निर्देश दिए हैं.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

 

Tags

Advertisement