Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • फिर कोरोना का गढ़ बना महाराष्ट्र! 241% बढ़े कोरोना केस

फिर कोरोना का गढ़ बना महाराष्ट्र! 241% बढ़े कोरोना केस

मुंबई, देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, लगातार तीसरे दिन एक दिन में 8 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए. देश में ऐक्टिव केस 48 हजार के करीब हो गए हैं, वहीं महाराष्ट्र एक बार फिर से कोरोना का गढ़ बनता नज़र आ रहा है. यहां 10 दिनों के […]

Advertisement
  • June 13, 2022 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, लगातार तीसरे दिन एक दिन में 8 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए. देश में ऐक्टिव केस 48 हजार के करीब हो गए हैं, वहीं महाराष्ट्र एक बार फिर से कोरोना का गढ़ बनता नज़र आ रहा है. यहां 10 दिनों के भीतर ही कोरोना के मामलों में 241 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, वहीं कोरोना के बढ़ते मामले दिल्ली और केरल में भी चिंता का विषय बन गए हैं.

महाराष्ट्र में बढ़ी संक्रमण दर

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8048 नए मामले दर्ज हुए थे, जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, देश में कुल मामले जितने आए हैं उसके 70 फीसदी केस तो सिर्फ महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली से सामने आए हैं. एक हफ्ते के भीतर महाराष्ट्र में 10 हजार से ज्यादा केस बढ़े हैं. राज्य में जितने नए केस आए हैं उसके 61 फीसदी केस मुंबई से हैं. महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमण दर 7 के करीब पहुंच गई है.

चंडीगढ़ में कोरोना के नए दिशा-निर्देश जारी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़ प्रशासन ने भी कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की सलाह दी गई है, बता दें कि देश समेत चंडीगढ़ में जून के महीने में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

सार्वजनिक जगहों पर इन नियमों का करें पालन

1. अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए हमेशा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाए रखें.
2. छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें.
3. इस्तेमाल के तुरंत बाद टिश्यू पेपर को बंद डब्बे में फेंके.
4. भीड़भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें, साथ ही निकट संबंधियों से भी जरूरी ना होने पर मिलने से परहेज करें.
5. सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग (कम से कम एक मीटर) का पालन करें.
6. बार-बार हाथ धोएं, हाथ धोने के लिए साबुन और पानी का इस्तेमाल करें या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें. हाथों के साफ दिखने पर भी हाथ धोएं.

 

नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी दफ्तर में राहुल गांधी से सवाल-जवाब शुरू, चार अधिकारी कर रहे है पूछताछ

Advertisement