नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना की संक्रमण दर बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 564 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.94% हो गया है.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना मामलों में एक बार फिर से भारी उछाल देखने को मिला है, महाराष्ट्र में बुधवार, 8 जून को 2,701 नए COVID-19 मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 9,806 हो गई. राज्य में पाए गए 2,701 नए कोविड-19 मामलों में 1,765 मामले अकेले मुंबई से मिले. इसके अलावा, 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है.
देशभर में एकबार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आकड़ो के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 5,233 नए केस समाने आए हैं, जो कल की तुलना में 40.9 फीसदी ज़्यादा है. मंगलवार को देशभर में कोरोना के 3,714 केस सामने आए थे. बीते दिन कोरोना के कारण 7 लोगों की मौत हुई हैं.
कोरोना के केस- 5, 233
मौतों का कुल आंकड़ा – 5,24,715
एक्टिव मरीजों की संख्या – 28,857
कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या- 4,26,36,710
वैक्सीनेशन- 194 करोड़
महाराष्ट्र (1881 नए केस)
केरल (1494)
दिल्ली (450)
कर्नाटक (348) और हरियाणा (227) .
भारत में आज आए कुल नए केसों में से 84.08 फीसदी इन ही राज्यों से हैं. कुल नए केसों में सिर्फ महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 35.94 फीसदी है. भारत में बीते 24 घंटे में 14 लाख 94 हजार से ज़्यादा कोरोना डोज लगाई गई हैं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,44,36,416 हो गया है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…