नई दिल्ली : भारत के कई शहरों में कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं. जहां अब तक अधिकांश मामले विदेश से यात्रा करने वाले लोगों में ही पाए गए हैं. इसी बीच आगरा से भी एक नया मामला मिला है. जहां ताजमहल घूमने आए विदेशी पर्यटक की आरटीपीसीआर (RTPCR) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिंता की बात ये है कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ये यात्री गायब हो गया. फिलहाल एलआईयू समेत चिकित्सा एजेंसियां पर्यटक की तलाश में जुटी हुई हैं. पर्यटक कहां गायब हुआ इसका कोई सुराग नहीं है.
गौरतलब है कि चीन में बढ़ते मामलों ने एक बार फिर दुनिया भर के देशो की चिंता बढ़ा दी है. इसे देखते हुए भारत सरकार पहले से ही अलर्ट पर है. सभी राज्यों में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले विदेशी यात्रियों की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में बीते दिनों कोरोना के नए मामले देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच बीते सोमवार एक विदेशी पर्यटक ताजमहल देखने आया था जिसका भी आरटीपीसीआर टेस्ट करावाया गया था. उसका टेस्ट पॉजिटिव आया लेकिन पर्यटक गायब हो गया. जानकारी के अनुसार पर्यटक अर्जेंटीना का रहने वाला है.
पर्यटक से किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं हो पाया है. उसे बार-बार फ़ोन किए जाने के बाद भी कोई बात नहीं हो पाई है. ऐसे में पूरे आगरा में हड़कंप मचा हुआ है. इतना ही नहीं पर्यटक ने जो पता लिखवाया है वो गलत माना जा रहा है. खबरों की मानें तो 26 दिसंबर को यह पर्यटक ताजमहल देखने आया था.
पिछले ट्रेंड्स को देखते हुए ऐसा दावा किया गया है. जहां पहले भी ऐसा पाया गया है कि जब-जब ईस्ट एशिया प्रभावित होता है तो उसके 30 से 35 दिनों बाद भारत में कोरोना की लहर प्रवेश करती है. इसी ट्रेंड को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि भारत में भी जल्द ही कोरोना की अगली लहर सामने आ सकती है. ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट बीएफ.7 ही इस समय चीन में तबाही मचा रहा है. इस वेरिएंट की बात करें तो बीएफ.7 एक समय पर 16 लोगों को संक्रमित कर सकता है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…