लखनऊ। कोरोना के बूस्टर डोज के लिए उत्तर प्रदेश सरकार बिल्कुल सख्त है। बूस्टर डोज के तहत ही प्रयागराज में 30 सितंबर तक कुल 34 लाख 62 हजार 876 लोगों को कोरोना बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं अभी तक कुल 4 लाख 63 हजार 651 लोग ही इस प्रीकाशन डोज लगवाने के लिए सामने आए हैं। अब ऐसे में लक्ष्य को समय से हासिल करने के लिए अगला सवा माह स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती भरा होगा।
राज्य में कोविड-19 संक्रमण की नई चाल को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। वहीं कुछ लोग कोरोना के बूस्टर डोज लगवाने से बचने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि अगले सवा महीने में प्रयागराज के करीब 30 लाख लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाई जानी है। सभी को बूस्टर डोज लगवाना और लक्ष्य को समय से प्राप्त करना स्वास्थ्य विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
भारतीय स्वास्थ विभाग द्वारा शनिवार को सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस के अपडेट को लेकर जानकारी शेयर की गई। इस जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,272 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। जिससे अब इस महामारी से संक्रमित हुए सभी मरीजों की संख्या 4,43,27,890 हो गई है। वहीं इस दौरान इलाज करा रहे मरीजों की संख्या पहले से घटकर 1,01,166 हो गई है। बता दें कि पिछले एक दिन के दौरान 36 मरीजों की इस महामरी से मौत हो गई जिसके बाद कोरोना से जान गंवाने वाले मृतकों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 5,27,289 हो गई है।
जारी कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 664 की कमी दर्ज की गई है। संक्रमण की दैनिक दर 4.21 फीसदी, जबकि वीकली पॉजिटिविटी दर 3.87 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं कोरोना से उबरने वाले संक्रमितों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 4,36,99,435 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। वहीं, पूरे देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 209.40 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
IND vs ENG: इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, झूलन गोस्वामी की प्लेइंग-11 में वापसी!
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…