Corona in Maharashtra: महाराष्ट्र, Corona in Maharashtra: देश भर में कोरोना के मामलों में राहत देखने को मिल रही है, लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना अब भी कहर बनकर बरस रहा है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27 हज़ार नए मामले आए हैं. जबकि बीते दिन राज्य में कोरोना के […]
महाराष्ट्र, Corona in Maharashtra: देश भर में कोरोना के मामलों में राहत देखने को मिल रही है, लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना अब भी कहर बनकर बरस रहा है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27 हज़ार नए मामले आए हैं. जबकि बीते दिन राज्य में कोरोना के 24,948 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान चिंता वाली बात तो ये है कि राज्य में कोरोना के साथ ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते दिन राज्य में ओमिक्रॉन के कुल 110 मामले सामने आए थे. हालाँकि, महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटों में आर्थिक राजधानी में कोरोना के 1,411 नए मामले सामने आए थे.
देश के दक्षिणी राज्यों में अब कोरोना के मामले कम होते जा रहे है, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना केसेज़ में गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कर्नाटक में कोरोना के 33,337 नए मामले सामने आए हैं, वहीं अकेले बेंगलुरु में 16,586 मामले सामने आए. इस दौरान 70 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है.
बता दें बीते दिन राज्य में कोरोना के 31 हज़ार नए केस आए थे, वहीं, अकेले बंगलौर में कोरोना के 15 हज़ार नए केस आए थे. शुक्रवार को राज्य में कोरोना मामलों में बढ़त देखने को मिली थी लेकिन अब राज्य में कोरोना के मामले घटने लगे हैं. फिलहाल, राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 19.37% हो गया है. दक्षिण राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, खासकर केरल में कोरोना के मामलों में फूल स्पीड से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
तमिलनाडु में भी अब मामले कम होने लगे है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 24,418 नए मामले आए हैं, जबकि इस दौरान 46 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है.