Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र में भी बढ़ा कोरोना, 2040 नए केस

महाराष्ट्र में भी बढ़ा कोरोना, 2040 नए केस

मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने लगा है, पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोरोना के 2040 नए केस मिले हैं जबकि 1 मरीज ने दम तोड़ा है. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 11,847 हो गई है. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) एक […]

Advertisement
corona in maharashtra
  • August 13, 2022 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने लगा है, पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोरोना के 2040 नए केस मिले हैं जबकि 1 मरीज ने दम तोड़ा है. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 11,847 हो गई है.

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर दबे पांव लेकिन तेजी से लोगों को शिकार बना रहा है। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को इससे अलर्ट रहने की चेतावनी दे रहा है।

1,19,264 हैं कुल सक्रीय केस

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा शनिवार की सुबह 8.00 बजे कोरोना के ताजे मामलों का रिपोर्ट पेश किया जिसके अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना संक्रमण के 15,815 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 1 दिन में इसके संक्रमण से 68 गंभीर मरीजों की मौत हुई है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के उपचाराधीन मामले यानी एक्टिव केसों की संख्या 1,19,264 हो गई हैं।

बीते 24 घंटे में 20,018 मरीज हुए ठीक

कोरोना से जुड़ी राहत बात ये है कि बीते 24 घंटों में देश में 20,018 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए हैं। हालांकि देश की राजधानी दिल्ली समेत कई मेट्रो शहरों में कोरोना के बढ़ते मामले बेहद चिंताजनक संकेत दे रहे हैं। जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार कोविड-19 के 15,815 नए मामले सामने आने के साथ भारत में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 4,42,39,372 हो गई है।

अब तक 5,26,996 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में 68 लोगों की मौत से महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 5,26,996 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.54 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 4.36 फीसदी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.79 फीसदी है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। और अब तक इस खतरनाक बीमारी से 4,35,93,112 मरीज ठीक हो चुके हैं।

 

सेटेनिक वर्सेस: सलमान रुश्दी ने ऐसा क्या लिखा कि उन्हें जान से मारने को आतुर हो गए कट्टरपंथी

 

Tags

Advertisement